ETV Bharat / bharat

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला से एक करोड़ की ठगी में चार गिरफ्तार

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने वाली प्रमुख कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी बिहार से हुई है.

Adar Punawala
सीरम के सीईओ अदार पूनावाला
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:14 PM IST

पुणे : टीका निर्माता कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Punawala) से ठगी के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आरोप है कि अदार पूनावाला का मोबाइल नंबर हैक करके फर्जी व्हाट्सएप मैसेज बनाकर सीरम इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ अधिकारियों को संदेश भेजा. इसके जरिए विभिन्न खातों में पैसे भेजने के लिए कहा. आरोपी ने उनसे 1 करोड़ 1 लाख रुपये की ठगी की थी.

सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक सतीश देशपांडे को कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला के मोबाइल नंबर से एक व्हाट्सएप संदेश मिला, जिसमें कुछ बैंक खाता नंबर दिए गए थे. आरोपी ने तुरंत उस नंबर पर पैसे भेजने का मैसेज भेजा था. गिरफ्तार आरोपियों में राजीव कुमार शिवाजी प्रसाद, चंद्रभूषण आनंद सिंह, कन्हैया कुमार संभो महतो और रवींद्र कुमार हबनाथ पटेल हैं. पुणे पुलिस ने इन आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है.

पुणे : टीका निर्माता कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Punawala) से ठगी के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आरोप है कि अदार पूनावाला का मोबाइल नंबर हैक करके फर्जी व्हाट्सएप मैसेज बनाकर सीरम इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ अधिकारियों को संदेश भेजा. इसके जरिए विभिन्न खातों में पैसे भेजने के लिए कहा. आरोपी ने उनसे 1 करोड़ 1 लाख रुपये की ठगी की थी.

सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक सतीश देशपांडे को कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला के मोबाइल नंबर से एक व्हाट्सएप संदेश मिला, जिसमें कुछ बैंक खाता नंबर दिए गए थे. आरोपी ने तुरंत उस नंबर पर पैसे भेजने का मैसेज भेजा था. गिरफ्तार आरोपियों में राजीव कुमार शिवाजी प्रसाद, चंद्रभूषण आनंद सिंह, कन्हैया कुमार संभो महतो और रवींद्र कुमार हबनाथ पटेल हैं. पुणे पुलिस ने इन आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- अदार पूनावाला के नाम से मैसेज भेजकर 'सीरम इंस्टीट्यूट' से एक करोड़ की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.