ETV Bharat / bharat

मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार, राकेश मिश्र को मुंबई ले गई पुलिस - मुंबई पुलिस न्यूज़

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शख्स बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार (Accused of threatening to Mukesh Ambani arrested) हो गया है. दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस उसे पूछताछ के लिए अपने साथ मुंबई लेकर गई है.

Accused of threatening Ambani arrested
मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 5:22 PM IST

दरभंगा: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) को धमकी देने वाला शख्स बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार हो गया है. दरभंगा के ब्रह्मपुरी के मनीगाछी से उसे अरेस्ट कर मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई है. आरोप है कि उसने सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर 1257 पर कॉल कर अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही अस्पताल को भी उड़ाने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: मुंबई के रिलायंस अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला दरभंगा से गिरफ्तार: दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस आरोपी राकेश मिश्र को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गई है. जहां उससे पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र के पुत्र राकेश कुमार मिश्र को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम सादे लिबास में पुलिस राकेश के घर पहुंची थी. उस समय घर का मुख्य दरवाजा बंद था. पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, जिसे आरोपी राकेश ने ही खोला. दरवाजा खोलने के साथ ही पुलिस ने राकेश के मोबाइल पर कॉल किया. उस कॉल को राकेश ने रिसीव किया. जिसके बाद राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी राकेश मानसिक बीमारी का शिकार है. वहीं, राकेश के पिता सुनील कुमार मिश्र बिहार इंटर काउंसिल में कार्यरत हैं.

"कल दोपहर में मुंबई पुलिस से हमलोगों को फोन आया था कि वहां एक हॉस्पिटल है, जो अंबानी समूह के द्वारा संचालित किया जाता है. उसमें दो बार धमकी भरी कॉल आई थी हॉस्पिटल को उड़ाने की. उस नंबर को जब ट्रेस किया गया तो उसका लोकेशन दरभंगा पाया गया. देर रात्रि में मुंबई पुलिस यहां पर आई है और उसको अरेस्ट कर अपने साथ लेकर मुंबई ले गई है. इस संबंध में जो भी डिटेल है, वह मुंबई पुलिस ही दे सकती है. हमलोगों को सहयोग ही करना था. जो मोबाइल यूज किया गया था, वह राकेश कुमार का ही था"- अवकाश कुमार, एसएसपी, दरभंगा

क्या है मामला?: दरअसल, सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बुधवार को एक अंजान नंबर से यह धमकी भरी कॉल आई. फोन करने वाले ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और बच्चों आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी. फोन करने वाले ने अस्पताल को उड़ाने की धमकी भी दी.

पहले भी आ चुकी है धमकी भरी कॉल: इस साल 15 अगस्त को रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी इसी तरह की कॉल की गई थी. वहीं, पिछले साल मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' के बाहर एक स्कॉर्पियो सेडान के साथ 20 विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था. एंटीलिया की सुरक्षा टीम ने संदिग्ध स्कॉर्पियो के बारे में पुलिस को सूचित किया था. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ एक पुलिस टीम तुरंत जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी. फरवरी 2021 में अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास 'एंटीलिया' के पास विस्फोटकों से लदी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) मिली थी. बाद में घटना के सिलसिले में तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के नाम पर मुजफ्फरपुर में 52200 की ठगी

दरभंगा: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) को धमकी देने वाला शख्स बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार हो गया है. दरभंगा के ब्रह्मपुरी के मनीगाछी से उसे अरेस्ट कर मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई है. आरोप है कि उसने सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर 1257 पर कॉल कर अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही अस्पताल को भी उड़ाने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: मुंबई के रिलायंस अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला दरभंगा से गिरफ्तार: दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस आरोपी राकेश मिश्र को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गई है. जहां उससे पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र के पुत्र राकेश कुमार मिश्र को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम सादे लिबास में पुलिस राकेश के घर पहुंची थी. उस समय घर का मुख्य दरवाजा बंद था. पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, जिसे आरोपी राकेश ने ही खोला. दरवाजा खोलने के साथ ही पुलिस ने राकेश के मोबाइल पर कॉल किया. उस कॉल को राकेश ने रिसीव किया. जिसके बाद राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी राकेश मानसिक बीमारी का शिकार है. वहीं, राकेश के पिता सुनील कुमार मिश्र बिहार इंटर काउंसिल में कार्यरत हैं.

"कल दोपहर में मुंबई पुलिस से हमलोगों को फोन आया था कि वहां एक हॉस्पिटल है, जो अंबानी समूह के द्वारा संचालित किया जाता है. उसमें दो बार धमकी भरी कॉल आई थी हॉस्पिटल को उड़ाने की. उस नंबर को जब ट्रेस किया गया तो उसका लोकेशन दरभंगा पाया गया. देर रात्रि में मुंबई पुलिस यहां पर आई है और उसको अरेस्ट कर अपने साथ लेकर मुंबई ले गई है. इस संबंध में जो भी डिटेल है, वह मुंबई पुलिस ही दे सकती है. हमलोगों को सहयोग ही करना था. जो मोबाइल यूज किया गया था, वह राकेश कुमार का ही था"- अवकाश कुमार, एसएसपी, दरभंगा

क्या है मामला?: दरअसल, सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बुधवार को एक अंजान नंबर से यह धमकी भरी कॉल आई. फोन करने वाले ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और बच्चों आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी. फोन करने वाले ने अस्पताल को उड़ाने की धमकी भी दी.

पहले भी आ चुकी है धमकी भरी कॉल: इस साल 15 अगस्त को रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी इसी तरह की कॉल की गई थी. वहीं, पिछले साल मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' के बाहर एक स्कॉर्पियो सेडान के साथ 20 विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था. एंटीलिया की सुरक्षा टीम ने संदिग्ध स्कॉर्पियो के बारे में पुलिस को सूचित किया था. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ एक पुलिस टीम तुरंत जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी. फरवरी 2021 में अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास 'एंटीलिया' के पास विस्फोटकों से लदी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) मिली थी. बाद में घटना के सिलसिले में तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के नाम पर मुजफ्फरपुर में 52200 की ठगी

Last Updated : Oct 6, 2022, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.