बीजापुरः पत्नी की हत्या के आरोपी आरक्षक (Constable) बुधु पल्लो ने गुरुवार को बीजापुर जेल में फांसी लगा आत्महत्या कर ली. 18 अप्रैल को शांतिनगर में रह रहे आरक्षक ने अवैध संबंध होने के शक में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था आरक्षक
पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूली थी. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.
पढ़े: SC ने कोविड-19 को बताया नेशनल इमरजेंसी, वेदांता की याचिका पर आज सुनवाई
आरोपी आरक्षक ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीजापुर कोतवाली के थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने आरोपी आरक्षक बुधु पल्लो के गुरुवार को जेल में फांसी लगाने की सूचना दी. उन्होंने कहा कि आरोपी ने दोपहर 2:30 बजे जेल में ही फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टीआई ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें, आरोपी आरक्षक अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक आया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.