सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में एक तरफ आदिवासी अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं. दूसरी तरफ आदिवासियों के साथ हो रही बर्बरता की तस्वीरें सामने आ रही हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुए पेशाब कांड को जनता भूली भी नहीं थी. ऐसे में सूरजपुर में एक और आदिवासी पर जुल्म की इंतहा की गई. इस बार एक ग्रेडर मशीन ऑपरेटर सूरजपुर के प्रतापपुर में आदिवासी युवक को जेसीबी से बांधकर पीटने का आरोप है.
प्रतापपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत : सूरजपुर से चंदोरा तक सड़क बनाई जा रही है. जहां काम कर रहे ग्रेडर मशीन ऑपरेटर पर आदिवासी युवक की पिटाई करने का आरोप है. आदिवासी युवक के मुताबिक सड़क काम में शामिल लोगों ने उसे जेसीबी से बांधकर पीटा है. जिसकी शिकायत प्रतापपुर थाने में दर्ज कराई गयी है.
''तीनों ने पीड़ित आदिवासी युवक पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. कथित तौर पर उसके हाथों को रस्सी से खुदाई करने वाली मशीन में बांध दिया और बेरहमी से पीटा.आरोपियों की पहचान करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों ने पीड़ित को कहा था कि अगर उसने पुलिस को मामले की सूचना दी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.'' किशोर केरकेट्टा, थाना प्रभारी
तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य), 323 (चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (रोकथाम) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमे एक और आरोपी के शामिल होने की बात सामने आ रही है.
'' मायापुर गांव से मैं सरहरी अपने गांव जा रहा था. सुबह करीब सात बजे मायापुर जहां रोड बनाने का काम हो रहा है. वहां ग्रेडर मशीन के पास मैं खड़ा था. तभी ग्रेडर मशीन का ऑपरेटर अपने दो साथियों के साथ आया. इसके बाद मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए गालियां देकर मारपीट की. मारपीट करने वालों ने अपना नाम अभिषेक पटेल,कृष्ण कुमार पटेल और सोनू राठौड़ बताया है.'' -पीड़ित युवक
शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई का पुलिस ने किया दावा : पुलिस ने इस केस में मामला दर्ज होने के बाद तुरंत कार्रवाई का दावा किया है. आरोपियों की पहचान करने के बाद पुलिस पीड़ित के गांव पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
"थाना प्रतापपुर के चंदोरा इलाके में एक युवक की तीन लोगों ने पिटाई कर दी थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है. तीनों आरोपी सड़क निर्माण का काम करते हैं. कहीं ये लोग रुके हुए थे. इनके कैंप के पास ये आदिवासी युवक दिखा. तीनों को चोरी का शक हुआ. जिसमें रास्ता रोककर आरोपी युवकों ने पीड़ित की पिटाई की. तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं"- शोभराज अग्रवाल, एएसपी
बताया जा रहा है कि पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस घटना में गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के कटनी जिले के रहने वाले हैं.