पटना : अंडरवर्ल्ड सरगना लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी में इंटरपोल और NIA की भी मदद ली गई है. बता दें कि मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से पटना के कंकड़बाग से दबोचा है.
बागेश्वर बाबा को धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार : बता दें कि आरोपी ने बागेश्वर बाबा को एक फेक ई मेल आईडी से मेल भेजकर 10 लाख रुपए की डिमांड की थी. आरोपी द्वारा ई मेल में ये भी कहा गया था कि अगर उसके रुपयों की डिमांड पूरी नहीं की गई तो वो बागेश्वर बाबा को जान से मार देंगे. इस संबंध में बागेश्वर धाम की ओर से छतरपुर पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
अंडरवर्ल्ड सरगना लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी धमकी : पकड़े जाने वाले शख्स का नाम आकाश कुमार (23 वर्ष) पिता रामधुन शर्मा जो कि बिहार के नालंदा का रहने वाला है. इसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद इंटरपोल की मदद ली गई. आरोपी को पटना के कंकड़बाग में पुलिस ने पकड़लिया और जहां से 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
ऐसे आरोपी तक पहुंची इंटरपोल और NIA : इस संबंध में खजुराहो के पुलिस अधिकारी सलिल शर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने आधिकारिक रूप से बताया कि इस तरह की मेल भेजकर बागेश्वर धाम सरकार से 10 लाख रुपए की डिमांड की गई थी. नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी मेल भेजने वाले ने दी थी. जब उसने दोबारा धमकी भरा मेल किया तो जांच के बीच ही उसका दूसरा ईमेल ट्रेस हो गया जिससे वह पटना में पकड़ा गया.
"बागेश्वर बाबा को जान से मारने की धमकी मेल भेजकर दी गई थी. साथ में डिमांड की गई थी कि 10 लाख रुपए दो नहीं तो जान से मार देंगे. िसकी शिकायत मिलने पर धारा 382 के तहत केस दर्ज किया गया. हमारी टीम ने NIA और इंटरपोल की मदद ली. जांच चल ही रही थी आरोपी ने फिर धमकी भरा मेल भेजा और उसी मेल को ट्रेस करके पुलिस की टीम आरोपी तक पहुंच गई"- सलिल शर्मा, एसडीपीओ, खजुराहो, मध्यप्रदेश
ये भी पढ़ें-
- देहरादून में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में उमड़ा जन सैलाब, महिलाओं बच्चों में दिख रहा खास उत्साह
- बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किए बाबा केदार के दर्शन, बदरी विशाल का भी लिया आशीर्वाद
- Bageshwar Baba in Jharkhand: गिरिडीह में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारी शुरू, 2 नवंबर को है आगमन