नई दिल्ली: गांधी नगर के रघुबरपुरा में हुई 22 साल की महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ने कैची से गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. डीसीपी आर सत्य सुंदरम ने बताया कि हत्या के आराेप में महिला के पड़ाेसी काे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान 25 मान सिंह के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से यूपी के कौशांबी जिले का रहने वाला है.
डीसीपी ने बताया कि एक जुलाई को गांधी नगर के रघुबरपुरा की एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर महिला का खून से लथपथ शव घर की सीढ़ियों के पास में अर्ध नग्न हालत में मिला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. डॉक्टर ने बताया कि तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है. मामले की जांच के लिए एक टीम बनायी गयी. इमारत की तलाशी ली गई. महिला के पति, पीसीआर कॉल के कॉलर, जिसने पहली बार डेडबॉडी देखा था और पड़ोसी सहित 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई.
वह इमारत की दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों के बगल में स्थित एक कमरे में रहता था और रेडीमेड कपड़ों के पास के कारखाने में कॉलर काटने का काम करता था. उसकी निशानदेही पर उसके कमरे से घटना के समय उसके द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपी मान सिंह ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह कौशांबी, उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है. अविवाहित है. तीन साल पहले काम के लिए दिल्ली आया था. उन्होंने दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में हेल्पर का काम किया. तीन वर्षों से इसी इमारत में रह रहा था, जहां महिला अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी.
इसे भी पढ़ेंः रोहिणी: अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या
एक जुलाई को वह कारखाने में व्हाइटवॉश हाेने के कारण अपने कारखाने में नहीं गया था. अपने कमरे में काटने के लिए कॉलर लाया था. 30 जून की शाम शराब खरीदी और अपने कमरे में कॉलर काटना शुरू कर दिया. लगभग 11:45 बजे महिला गीले कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई. इस दौरान महिला की नजर मानसिंह पर पड़ी तो महिला ने मुस्कुरा दिया. जब वह छत से वापस आ रही थी तो मान ने रास्ता रोक लिया और उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पिस्टल दिखाकर 7.70 लाख रुपये लूटे
उसकी इस हरकत पर महिला ने उसे डांटा और कहा कि वह अपने पति को उसकी हरकतों के बारे में बतायेगी. जिसके बाद मानसिंह ने आपा खो दिया एक हाथ से उसने महिला का गला दबाया और दूसरे हाथ से कैची से हमला कर दिया. इस हमले से पर महिला सीढ़ियों पर गिर गई और फिर उसने कैंची से उसका गला काट दिया. इसके बाद, वह अपने कमरे में वापस आया और कैंची और अपने हाथों को धोया. शाम को अपने कपड़े, बनियान और अंडरवियर भी धोए जाे घटना के समय पहने थे. पुलिस ने मान सिंह का वह कपड़ा बरामद कर लिया है जो उसने वारदात के वक्त पहनी थी.