ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : रथयात्रा के दौरान हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख - तमिलनाडु कार दुर्घटना न्यूज़

तमिलनाडु के तंजावुर में मंदिर की रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. रथ के हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.

accident-in-temple-car-festival-
तमिलनाडु टेंपल कार फेस्टिवल हादसा
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 11:28 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक मंदिर की ओर से निकाली गई रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. ये लोग एक हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गए थे. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. यह दुखद घटना कलीमेदु के समीप बुधवार तड़के हुई जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी. यह दुर्घटना उस समय हुई जब रथ उत्सव के बाद मंदिर लौट रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना रथ के गंतव्य स्थान पर पहुंचने से 15 मिनट पहले हुई. बताया गया है कि रथ करीब 30 फीट ऊंचा था.

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया, जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया. घटना में घायल हुए चार लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे के कारण रथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. तिरुचिरापल्ली (मध्य क्षेत्र) के पुलिस महानिरीक्षक वी बालकृष्णन ने कहा कि तंजावुर जिले में मंदिर की रथयात्रा में रथ के बिजली के तार के संपर्क में आने से 14 अन्य घायल हुए हैं. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, तंजावुर के कलेक्टर दिनेश पोनराज ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने डॉक्टरों को उच्च स्तरीय उपचार देने के निर्देश भी दिए.

राष्ट्रपति ने रथयात्रा हादसे पर दुख जताया : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु में रथयात्रा के दौरान करंट लगने से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह एक ऐसा हादसा है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, तंजावुर में जुलूस के दौरान करंट लगने से बच्चों सहित अन्य लोगों की मौत एक भयानक दुर्घटना है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रथयात्रा के दौरान हुए हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

सीएम स्टालिन करेंगे घटनास्थल का दौरा : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख जताया है. वह मंत्री अंबिल महेश के साथ पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए तंजावुर जाएंगे. वहीं, तमिलनाडु सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन लॉरी से टकराई, 4 की मौत

चेन्नई : तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक मंदिर की ओर से निकाली गई रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. ये लोग एक हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गए थे. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. यह दुखद घटना कलीमेदु के समीप बुधवार तड़के हुई जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी. यह दुर्घटना उस समय हुई जब रथ उत्सव के बाद मंदिर लौट रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना रथ के गंतव्य स्थान पर पहुंचने से 15 मिनट पहले हुई. बताया गया है कि रथ करीब 30 फीट ऊंचा था.

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया, जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया. घटना में घायल हुए चार लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे के कारण रथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. तिरुचिरापल्ली (मध्य क्षेत्र) के पुलिस महानिरीक्षक वी बालकृष्णन ने कहा कि तंजावुर जिले में मंदिर की रथयात्रा में रथ के बिजली के तार के संपर्क में आने से 14 अन्य घायल हुए हैं. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, तंजावुर के कलेक्टर दिनेश पोनराज ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने डॉक्टरों को उच्च स्तरीय उपचार देने के निर्देश भी दिए.

राष्ट्रपति ने रथयात्रा हादसे पर दुख जताया : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु में रथयात्रा के दौरान करंट लगने से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह एक ऐसा हादसा है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, तंजावुर में जुलूस के दौरान करंट लगने से बच्चों सहित अन्य लोगों की मौत एक भयानक दुर्घटना है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रथयात्रा के दौरान हुए हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

सीएम स्टालिन करेंगे घटनास्थल का दौरा : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख जताया है. वह मंत्री अंबिल महेश के साथ पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए तंजावुर जाएंगे. वहीं, तमिलनाडु सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन लॉरी से टकराई, 4 की मौत

Last Updated : Apr 27, 2022, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.