ETV Bharat / bharat

राजस्थान: हाइटेंशन तार की चपेट में आई बोरिंग मशीन, फैला करंट...चालक-खलासी जिंदा जले - Accident in Kota

कोटा में सोमवार को एक बोरिंग मशीन हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई. घटना में ड्राइवर और खलासी की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Accident in Kota
Accident in Kota
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 12:37 PM IST

कोटा. जिले में सोमवार को बोरिंग मशीन में करंट फैलने और आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में खलासी और चालक दो लोगों की मौत हो गई. मामला कोटा जिले के ग्रामीण इलाके सीमलिया थाने के पुराना पांचड़ा गांव का है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को गड़ेपान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. यहां पर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

सीमलिया थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि मामला सुबह 7:30 बजे का है. बोरिंग करने के लिए ये लोग गए थे और सड़क किनारे थोड़ा नीचे उतर कर बोरिंग मशीन को खड़ा कर रहे थे. इसी दौरान मशीन ऊपर गुजर रहे बिजली के तार से टच हो गई. इससे तार टूट गया और मशीन में करंट फैल गया. इस दौरान खलासी नीचे उतर रहा था, जैसे ही उसने फाटक को खोलने के लिए कुंदा पकड़ा इससे अर्थिंग मिलने लगा. साथ ही उसके शरीर में करंट फैल गया और वह झुलसने लगा. उसको बचाने के लिए चालक भी गया और वह भी झुलस गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस बोरिंग मशीन पर अन्य लोगों के भी सवार होने की बात सामने आ रही है, लेकिन वह पहले ही नीचे उतर गए थे.

हाइटेंशन तार की चपेट में आई बोरिंग मशीन

पढ़ें- Barmer Road Accident: ट्रक और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, 2 लोगों के जिंदा जलने की सूचना

60 फीसदी तक झुलस गया था शरीर- यह बोरिंग मशीन झालावाड़ निवासी उस्मान भाई की है. मृतको की पहचान झालावाड़ जिले के चौथ्याखेड़ी गांव निवासी कमलेश और चितौड़गढ़ जिले का निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है. गड़ेपान पीएचसी इंचार्ज डॉ. जितेंद्र मीणा के अनुसार दोनों मृतकों की उम्र 35 साल के आसपास है. दोनों के शरीर करंट से करीब 60 से 70 फीसदी झुलस गए थे. देवेंद्र के शरीर पर डीप बर्न हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोटा. जिले में सोमवार को बोरिंग मशीन में करंट फैलने और आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में खलासी और चालक दो लोगों की मौत हो गई. मामला कोटा जिले के ग्रामीण इलाके सीमलिया थाने के पुराना पांचड़ा गांव का है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को गड़ेपान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. यहां पर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

सीमलिया थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि मामला सुबह 7:30 बजे का है. बोरिंग करने के लिए ये लोग गए थे और सड़क किनारे थोड़ा नीचे उतर कर बोरिंग मशीन को खड़ा कर रहे थे. इसी दौरान मशीन ऊपर गुजर रहे बिजली के तार से टच हो गई. इससे तार टूट गया और मशीन में करंट फैल गया. इस दौरान खलासी नीचे उतर रहा था, जैसे ही उसने फाटक को खोलने के लिए कुंदा पकड़ा इससे अर्थिंग मिलने लगा. साथ ही उसके शरीर में करंट फैल गया और वह झुलसने लगा. उसको बचाने के लिए चालक भी गया और वह भी झुलस गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस बोरिंग मशीन पर अन्य लोगों के भी सवार होने की बात सामने आ रही है, लेकिन वह पहले ही नीचे उतर गए थे.

हाइटेंशन तार की चपेट में आई बोरिंग मशीन

पढ़ें- Barmer Road Accident: ट्रक और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, 2 लोगों के जिंदा जलने की सूचना

60 फीसदी तक झुलस गया था शरीर- यह बोरिंग मशीन झालावाड़ निवासी उस्मान भाई की है. मृतको की पहचान झालावाड़ जिले के चौथ्याखेड़ी गांव निवासी कमलेश और चितौड़गढ़ जिले का निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है. गड़ेपान पीएचसी इंचार्ज डॉ. जितेंद्र मीणा के अनुसार दोनों मृतकों की उम्र 35 साल के आसपास है. दोनों के शरीर करंट से करीब 60 से 70 फीसदी झुलस गए थे. देवेंद्र के शरीर पर डीप बर्न हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.