ETV Bharat / bharat

राजस्थानः गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, बनास नदी में तीन लोगों की डूबने से मौत - Rajasthan hindi news

राजस्थान के राजसमंद जिले के नमाणा गांव में बनास नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे एक युवक और दो किशोर नदी में नहाने के दौरान डूब गए. प्रशासन ने तीनों के शवों को बाहर निकालकर आरके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

3 children die by drowning in Rajsamand, 3 children die due to drowning in Banas river
बनास नदी में तीन लोगों की डूबने से मौत.
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 11:32 PM IST

राजसमंद. जिले के नमाणा गांव में बनास नदी में एक युवक व दो किशोर की डूबने से मौत हो गई. बच्चे यहां गणपति प्रतिमा को विसर्जित करने आए थे. प्रतिमा विसर्जित करने के बाद नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी मे चले गए और (Accident during Ganpati immersion in Rajsamand) डूब गए. जानकरी के अनुसार कांकरोली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गणपति को विसर्जन करने रविवार को लोग जुलूस के रूप में नमाणा गांव स्थित बनास नदी पर पहुंचे. जहां लोगों ने बनास नदी पर बने काजवे (पुल) पर से गणपति प्रतिमा का विसर्जन कर दिया. जिसके बाद लोग बनास नदी में नहा रहे थे.

इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड निवासी एक युवक व दो किशोर भी नहाने के लिए नदी में उतरे (3 children die by drowning in Rajsamand) और गहरे पानी में चले गए. जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई. इस बीच कुछ लोगों ने (Accident in Banas river) तीनों को डूबते हुए देखा तो बचाने पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के साथ ही प्रशासनिक अमला भी लोगों की मदद से तीनों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया. साथ ही तीनों को बाहर निकालकर राजसमंद के आरके अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक व दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं अभी कुछ और लोगों के डूबे होने की आशंका पर रेस्क्यू टीम की ओर से तलाश जारी है.

पढ़ें.Two drowned in Sirohi: फोटोग्राफी के चक्कर में गंवाई जान...पानी में डूबने से दो टीचर की मौत

तीनों मृतकों की पहचान लक्की वैष्णव (14) पुत्र अशोक वैष्णव, चिंटू सेन (22) पुत्र राजू सेन और जतिन उर्फ जीतू (15) पुत्र रमेश के रूप में हुई है. प्रशासन ने तीनों के शवों को आरके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

राजसमंद. जिले के नमाणा गांव में बनास नदी में एक युवक व दो किशोर की डूबने से मौत हो गई. बच्चे यहां गणपति प्रतिमा को विसर्जित करने आए थे. प्रतिमा विसर्जित करने के बाद नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी मे चले गए और (Accident during Ganpati immersion in Rajsamand) डूब गए. जानकरी के अनुसार कांकरोली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गणपति को विसर्जन करने रविवार को लोग जुलूस के रूप में नमाणा गांव स्थित बनास नदी पर पहुंचे. जहां लोगों ने बनास नदी पर बने काजवे (पुल) पर से गणपति प्रतिमा का विसर्जन कर दिया. जिसके बाद लोग बनास नदी में नहा रहे थे.

इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड निवासी एक युवक व दो किशोर भी नहाने के लिए नदी में उतरे (3 children die by drowning in Rajsamand) और गहरे पानी में चले गए. जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई. इस बीच कुछ लोगों ने (Accident in Banas river) तीनों को डूबते हुए देखा तो बचाने पहुंचे. घटना की सूचना मिलने के साथ ही प्रशासनिक अमला भी लोगों की मदद से तीनों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया. साथ ही तीनों को बाहर निकालकर राजसमंद के आरके अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक व दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं अभी कुछ और लोगों के डूबे होने की आशंका पर रेस्क्यू टीम की ओर से तलाश जारी है.

पढ़ें.Two drowned in Sirohi: फोटोग्राफी के चक्कर में गंवाई जान...पानी में डूबने से दो टीचर की मौत

तीनों मृतकों की पहचान लक्की वैष्णव (14) पुत्र अशोक वैष्णव, चिंटू सेन (22) पुत्र राजू सेन और जतिन उर्फ जीतू (15) पुत्र रमेश के रूप में हुई है. प्रशासन ने तीनों के शवों को आरके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.