लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया. राजधानी के वीआईपी गेस्ट हाउस के पास एक बिल्डिंग की छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई. हजरतगंज स्थित ओल्ड सवेंट् क्वार्टर की छत गिरने से हादसा हुआ है. हादसे के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. पुलिस विभाग, जिला प्रशासन सहित अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
बुधवार को हजरतगंज में बड़ा हादसा हो गया है. वीआईपी गेस्ट हाउस के पास स्थित सर्विस क्वार्टर की छत गिर गई. हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस की टीम मौजूद है. लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार मौके का मुआयना कर रहे हैं. डीजीपी उत्तर प्रदेश राजकुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 'चार लोगों को मौके से बचाया गया है. अधिकारी दावा कर रहे हैं कि मलबे से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि, मौके पर बचाव कार्य जारी है. आधुनिक मशीनों की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा है.'
वहीं लखनऊ में मकान का छज्जा गिरने से हुए हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : सिर्फ पोस्टर में जयंत और अखिलेश का साथ, अब नहीं बन रही बात !