ETV Bharat / bharat

बड़ी कार्रवाई: कर्नाटक के 15 अधिकारियों के 60 ठिकानों पर ACB की छापेमारी - ACB की छापेमारी

आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में 15 अधिकारियों के ठिकानों पर ACB ने छापेमारी अभियान चलाया.

बड़ी कार्रवाई
बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:18 AM IST

बेंगलुरु : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कर्नाटक में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. ACB के 100 से ज्यादा अधिकारियों ने बुधवार तड़के एक साथ 60 जगहों पर छापेमारी की.

एसीबी की चल रही जांच
एसीबी की चल रही जांच

यह छापेमारी अभियान आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में 15 अधिकारियों के ठिकानों पर चला.

इन 15 अधिकारियों में स्मार्ट सिटी परियोजना, मैंगलोर के अधिशाषी अभियंता के.एस लिंगेगौड़ा, एचएलबीसी, मांड्या के अधिशाषी अभियंता श्रीनिवास के, डोड्डबल्लापुर राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीकांतय्या, निर्मिति केंद्र, बैंगलोर के प्रोजेक्ट मैनेजर वासुदेव, नंदिनी डेयरी के जीएम बी कृष्णा रेड्डी, कृषि विभाग, गडगो के संयुक्त निदेशक टी.एस. रुद्रेशप्पा, सवदत्ती, बैलहोंगला के सहकारी विकास अधिकारी ए. के मस्ती, वरिष्ठ मोटर निरीक्षक, गोकक, बेलगावी सदाशिव मरालिंगन्नावरि, ग्रुप सी, हेस्कॉम, बेलागावी नाताजी हीराजी पाटिल, सेवानिवृत्त उप पंजीयक, बेल्लारी के एस शिवानंद, बेंगलुरु के सरकारी अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट राजशेखर, बेंगलुरु के बीबीएमपी, एफडीसी मायाना एम, बेंगलुरु के सकला, प्रवेश अधिकारी एल. सी नागराज, यशवंतपुर बीबीएमपी के डी ग्रुप अधिकारी जी. वी. गिरि, जेवर्गी, कलबुर्गी में लोक निर्माण विभाग के संयुक्त अभियंता एस.एम. बिरदार शामिल हैं.

एसीबी की चल रही जांच
एसीबी की चल रही जांच

खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी.

बेंगलुरु : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कर्नाटक में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. ACB के 100 से ज्यादा अधिकारियों ने बुधवार तड़के एक साथ 60 जगहों पर छापेमारी की.

एसीबी की चल रही जांच
एसीबी की चल रही जांच

यह छापेमारी अभियान आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में 15 अधिकारियों के ठिकानों पर चला.

इन 15 अधिकारियों में स्मार्ट सिटी परियोजना, मैंगलोर के अधिशाषी अभियंता के.एस लिंगेगौड़ा, एचएलबीसी, मांड्या के अधिशाषी अभियंता श्रीनिवास के, डोड्डबल्लापुर राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीकांतय्या, निर्मिति केंद्र, बैंगलोर के प्रोजेक्ट मैनेजर वासुदेव, नंदिनी डेयरी के जीएम बी कृष्णा रेड्डी, कृषि विभाग, गडगो के संयुक्त निदेशक टी.एस. रुद्रेशप्पा, सवदत्ती, बैलहोंगला के सहकारी विकास अधिकारी ए. के मस्ती, वरिष्ठ मोटर निरीक्षक, गोकक, बेलगावी सदाशिव मरालिंगन्नावरि, ग्रुप सी, हेस्कॉम, बेलागावी नाताजी हीराजी पाटिल, सेवानिवृत्त उप पंजीयक, बेल्लारी के एस शिवानंद, बेंगलुरु के सरकारी अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट राजशेखर, बेंगलुरु के बीबीएमपी, एफडीसी मायाना एम, बेंगलुरु के सकला, प्रवेश अधिकारी एल. सी नागराज, यशवंतपुर बीबीएमपी के डी ग्रुप अधिकारी जी. वी. गिरि, जेवर्गी, कलबुर्गी में लोक निर्माण विभाग के संयुक्त अभियंता एस.एम. बिरदार शामिल हैं.

एसीबी की चल रही जांच
एसीबी की चल रही जांच

खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.