ETV Bharat / bharat

रिश्वत लेने के मामले में बेंगलुरु के पूर्व उपायुक्त जे मंजूनाथ गिरफ्तार - J Manjunath arrested acb

बेंगलुरु के पूर्व उपायुक्त जे मंजूनाथ को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एसीबी को कड़ी फटकार लगाई थी.

J Manjunath arrested acb
जे मंजूनाथ गिरफ्तार एसीबी
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:55 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी जे मंजूनाथ को सोमवार को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया. उन पर बेंगलुरु शहरी जिले में उपायुक्त रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एसीबी के कामकाज की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि वह 'कलेक्शन (संग्रह) केंद्र' में बदल गया है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

एसीबी ने एक अधिकारी के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी जिसमें मंजूनाथ भी आरोपी हैं जिसके बाद अदालत ने भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के प्रमुख को पेश होने की बात कही थी. एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि एसीबी ने आईएएस अधिकारी को शहर के यशवंतपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारी को एक जुलाई को बेंगलुरु में एकीकृत बाल संरक्षण योजना के निदेशक के पद पर स्थानांतरित कर दिया था.

बता दें कि बेगुर के एक भूमि मालिक आजम खान की शिकायत के बाद, एसीबी अधिकारियों ने 21 मई को उपायुक्त कार्यालय में काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान गिरफ्तार किए गए डिप्टी तहसीलदार महेश और एक कोर्ट असिस्टेंट चेतन कुमार 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए थे. इससे पहले मामले में एसीबी अधिकारियों ने मंजूनाथ से पूछताछ की थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक पुलिस भर्ती घोटाला : सीनियर आईपीएस गिरफ्तार

बेंगलुरु: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी जे मंजूनाथ को सोमवार को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया. उन पर बेंगलुरु शहरी जिले में उपायुक्त रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एसीबी के कामकाज की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि वह 'कलेक्शन (संग्रह) केंद्र' में बदल गया है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

एसीबी ने एक अधिकारी के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी जिसमें मंजूनाथ भी आरोपी हैं जिसके बाद अदालत ने भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के प्रमुख को पेश होने की बात कही थी. एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि एसीबी ने आईएएस अधिकारी को शहर के यशवंतपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारी को एक जुलाई को बेंगलुरु में एकीकृत बाल संरक्षण योजना के निदेशक के पद पर स्थानांतरित कर दिया था.

बता दें कि बेगुर के एक भूमि मालिक आजम खान की शिकायत के बाद, एसीबी अधिकारियों ने 21 मई को उपायुक्त कार्यालय में काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान गिरफ्तार किए गए डिप्टी तहसीलदार महेश और एक कोर्ट असिस्टेंट चेतन कुमार 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए थे. इससे पहले मामले में एसीबी अधिकारियों ने मंजूनाथ से पूछताछ की थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक पुलिस भर्ती घोटाला : सीनियर आईपीएस गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.