जींद : हरियाणा के जींद पहुंचे इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने एसवाईएल विवाद को लेकर बड़ा बयान दे दिया. अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि अगर उनकी सरकार आती है तो जब तक एसवाईएल का पानी नहीं मिलेगा, तब तक दिल्ली का पानी और रास्ता बंद कर दिया जाएगा.
एसवाईएल मुद्दे पर नहीं बन सकी सहमति : एसवाईएल मुद्दे पर पिछले दिनों चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक हुई, लेकिन बैठक में दोनों राज्यों के बीच सहमति नहीं बन पाई. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बैठक से बाहर आकर बयान दिया कि पंजाब के सीएम भगवंत मान तो मानने के लिए ही तैयार नहीं है. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के पास देने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं है. ऐसे में पंजाब कैसे पानी देगा.
दिल्ली का रोक देंगे पानी : हरियाणा में अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अभी से राजनीतिक पार्टियां एसवाईएल के पानी को भी चुनावी मुद्दा बनाने की फुल तैयारी में है. एसवाईएल के पानी के मुद्दे को लपकते हुए इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कह दिया है कि एसवाईएल का पानी हरियाणा में जरूर आएगा, लेकिन इसे बीजेपी या कांग्रेस नहीं ला सकती. एसवाईएल के पानी को लेकर स्व. देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला ने कोशिशें की. अभय चौटाला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होते हुए उन्होंने भी इसके लिए लड़ाई लड़ी. अब अगले साल विधानसभा चुनाव है, ऐसे में अगर उनकी सरकार आती है तो जिन्होंने पानी रोक रखा है, उनके रास्ते बंद कर दिए जाएंगे. दिल्ली का पानी भी बंद कर दिया जाएगा.
इंडी गठबंधन में जाने पर नहीं लिया फैसला : आपको बता दें कि आज जींद में इनेलो को उस समय मजबूती मिली जब जनशक्ति मंच के लोगों ने अभय चौटाला की मौजूदगी में इनेलो पार्टी ज्वाइन की. इस दौरान इनेलो के इंडी गठबंधन का हिस्सा बनने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है और ना ही इस बात को लेकर चर्चा की है. अगर कोई उनके पास खुद चलकर बिना स्वार्थ, साफ मन से आएगा तो उससे बात की जाएगी वर्ना इनेलो अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. वहीं इनेलो उचाना हलके से सीएम पद का उम्मीदवार उतारेगी, जो निश्चित तौर पर प्रदेश का सीएम बनेगा.
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में SYL की बैठक बेनतीजा, पंजाब अपने रुख पर कायम, मनोहर ने कहा- मान हैं कि मानते नहीं