चित्रकूट: बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी के अनाधिकृत रूप से चित्रकूट जेल के अंदर मिलाई के मामले में दोषियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है और कार्रवाई हो रही है. इस पूरे मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार और वार्डर जगमोहन को रविवार को गिरफ्तार किया गया. अब तक इस पूरे प्रकरण में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, पुलिस प्रकरण में किसी न किसी रूप में लिप्त इनके करीबी व मददगारों पर भी नजर बनाए हुए है. साथ ही गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी लोगों पर भी जल्द पुलिस शिकंजा कस सकती है.
बता दें कि 2 मार्च को जेल अधीक्षक अशोक सागर व जेलर संतोष कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जेलकांड मामले को लेकर इनसे लगभग 18 घंटे तक पूछताछ चली थी. जिन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस मामले में अब्बास अंसारी की पत्नी निखत, ड्राइवर नियाज, सपा नेता फराज खान, कैंटीन संचालक नवनीत, डिप्टी जेलर चंद्रकला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि 10 फरवरी को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक ने जेल में अचानक छापेमारी की थी. जहां पर बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत को अनाधिकृत रूप से मिलते हुए पाया गया था. साथ ही इनके पास से मोबाइल फोन, ज्वेलरी व विदेशी मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थीं. इसके बाद इस मामले में दोषी जेल अधीक्षक अशोक सागर सहित 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया था और इन पर मामला भी दर्ज किया गया था. इस पूरे मामले की लगातार जांच चल रही है. दोषियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर