चंडीगढ़: पंजाब आम आदमी पार्टी ने मणिपुर मुद्दे पर राजभवन के घेराव की योजना बनाई है. प्रदर्शनकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का भी घेराव करेंगे. इस घेराव के लिए 'आप' के नेता और कार्यकर्ता सेक्टर 4 के एमएलए हॉस्टल में जमा हो गये हैं. इस विरोध प्रदर्शन में पंजाब के सभी मंत्री और विधायक शामिल होंगे. इसे देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने भी एमएलए हॉस्टल के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए हैं.
एमएलए हॉस्टल से बीजेपी दफ्तर तक मार्च: आपको बता दें कि पंजाब के तमाम नेता और पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर का घेराव करने के लिए सेक्टर 4 के एमएलए हॉस्टल में इकट्ठा हुए हैं. बताया गया है कि आप के विधायक और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर एमएलए हॉस्टल से बीजेपी दफ्तर तक मार्च करेंगे. इसके बाद वे भाजपा के दफ्तर का घेराव भी करेंगे.
-
#WATCH | Aam Aadmi Party workers and leaders protest over the Manipur issue, in Chandigarh pic.twitter.com/qAANjXG7NC
— ANI (@ANI) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Aam Aadmi Party workers and leaders protest over the Manipur issue, in Chandigarh pic.twitter.com/qAANjXG7NC
— ANI (@ANI) July 25, 2023#WATCH | Aam Aadmi Party workers and leaders protest over the Manipur issue, in Chandigarh pic.twitter.com/qAANjXG7NC
— ANI (@ANI) July 25, 2023
आपको बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं की नग्न परेड का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में विक्षप भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस वजह से 20 जुलाई से शुरू हुआ संसद के मानसून सत्र में भी एक भी दिन सदन की कार्यवाही नहीं चल पायी है.
ये भी पढ़ें |
संसद में भी गतिरोध कायम : विपक्ष लगातार इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में बयान देने की मांग कर रहा है. जबकि केंद्र सरकार इस मामले के साथ अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर चर्चा करने की बात कह रही है. इसे लेकर लोकसभा और राज्यसभा में गतिरोध जारी है. सोमवार को राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जनदीप धनकड़ ने इसी मुद्दे पर पीएम के बयान की मांग को लेकर सदन के वेल में पहुंच गये पंजाब में सत्ताधारी दल आप के सांसद संजय सिंह को मॉनसून सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया.