-
कुछ लोग देश को तानाशाही की तरफ़ लेकर जा रहे हैं। हमें मिलकर देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना है, हमें देश को बचाना है। https://t.co/ig1CgJ31Zw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कुछ लोग देश को तानाशाही की तरफ़ लेकर जा रहे हैं। हमें मिलकर देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना है, हमें देश को बचाना है। https://t.co/ig1CgJ31Zw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023कुछ लोग देश को तानाशाही की तरफ़ लेकर जा रहे हैं। हमें मिलकर देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना है, हमें देश को बचाना है। https://t.co/ig1CgJ31Zw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023
नई दिल्ली : दिल्ली में गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर बड़ी सभा की. जिसमें देशभर के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. इसी बीच "मोदी हटाओ-देश बचाओ" अभियान की शुरुआत की गई. सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पोस्टर मामले को लेकर PM नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि बलात्कार, मर्डर पर एफआईआर नहीं होती हैं. लेकिन दिल्ली में मोदी हटाओ-देश बचाओ का पोस्टर लग जाता है तो FIR करके गिरफ्तार कर लिया जाता है. 24 घंटे में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गरीब आदमी है. यह सब चल क्या रहा है? PM मोदी की तबीयत ठीक है क्या? एक प्रिंटर और 6 आदमी से भिड़े हुए हैं. पोस्टर था लगा दिया, क्या फर्क पड़ गया. मोदी जी की तबीयत ठीक है ना उन्हें किस बात का डर सता रहा है.
कहानी सुनाकर मोदी पर कसा तंजः CM ने कहा कि एक बीजेपी वाला मिला. मैंने कहा पीएम 18 घंटे काम करते हैं. 3 घंटे सोते हैं. काम कैसे चलता है? बोला- उन्हें दैविक शक्ति मिली है. मैंने कहा- उन्हें नींद की बीमारी है. किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा ले, अच्छे से सोए नहीं तो सुबह सभी को जेल में डाल देंगे. बीजेपी वालों ने मेरे खिलाफ पोस्टर लगाया. पुलिस से कहूंगा कि किसी को गिरफ्तार मत करना. किसी पर एफआईआर नहीं की जाएगी.
पोस्टर लगाने पर तो अंग्रेजों ने भी केस नहीं कियाः केजरीवाल ने कहा कि पोस्टर लगाने पर तो अंग्रेजों ने भी किसी पर केस दर्ज नहीं किया था. PM को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. जिनको गिरफ्तार किया गया है, उन्हें रिहा करें. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजों के खिलाफ खूब पोस्टर चिपकाये थे, लेकिन FIR नहीं हुईं. देश में महिला के साथ गलत हो जाए तो FIR नहीं होती, लेकिन एक पोस्टर के लिए 24 घंटे में 138 FIR हो गईं.
देश में आपातकालः प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि देश में अघोषित तानाशाही लागू हो चुकी है. साथ ही कहा कि देश में आज स्वतंत्रता सेनानियों के लंबे संघर्षों के बाद देश को संविधान, लोकतंत्र, संसदीय प्रणाली, चुनाव आयोग, जांच एजेंसियां और न्यायपालिका मिली है. जो आज खतरे में है. चुनाव आयोग, सीबीआई और ईडी को इशारों पर नचाया जा रहा है. मोदी हटाओ देश बचाओ ही एक रास्ता है, जिससे स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को बचाया जा सकता है.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिख रहे मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर को लेकर गोपाल राय ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि इस नारे से इतनी बेचैनी क्यों है? यह वहीं प्रधानमंत्री हैं जो सन 1974 के छात्र आंदोलन के बाद इमरजेंसी की परिस्थिति बनी तो "इंदिरा हटाओ देश बचाओ" का नारा देने वालों में शामिल थे, तब वह लोकतंत्र की लड़ाई थी और आज उन्हें उसी नारे से डर लगने लगा है. देश के लोगों को लगता था कि जब नरेंद्र मोदी की सरकार आएगी तो शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव आएगा, लेकिन बदलाव नहीं आने से देश के अंदर निराशा है.
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका पर फैसला रखा गया सुरक्षित