नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भाजपा ने उनके सरकारी आवास पर खर्च किए गए 45 करोड़ का हिसाब और आम आदमी के पैसों का दुरुपयोग बताते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. अब इसी कड़ी में भाजपा के आरोप के जवाब में आम आदमी पार्टी शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेगी. गुरुवार को आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से ऐश करता चौथी पास राजा के खिलाफ AAP विरोध प्रदर्शन करेगी. साथ ही कहा कि चौथी पास राजा के एशो आराम पर चर्चा जरूरी है. इनके लिए जो महल बनाया जा रहा है, वो शायद शाहजहां ने भी खर्च नहीं किया था.
1300 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं: राघव ने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि देश के चौथी पास राजा के लिए 1300 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस राजा ने जब कर्नाटक में आईआईटी का उद्घाटन किया, तब घंटे भर के उद्घाटन में 10 करोड़ रुपये फूंक दिए. जब पूरी दुनिया में भ्रमण करते हैं, तो 8 हजार 400 करोड़ के आलीशान जहाज में सफर करते हैं. यही चौथी पास राजा जब विदेश में सफर करते हैं, तो बताया जाता है कि इनके दौरों पर देश के टैक्स पेयर का लगभग 1500 करोड़ रुपए खर्च किया गया. इनके घर में छोटे से हिस्से की चूना पुताई पर 90 करोड़ रुपए खर्च हुए. ये एक दिन के योगा इवेंट पर जाते हैं, तो इस पर 56 करोड़ रुपए खर्च होते हैं. ये ऐश और मौज की जिंदगी है. देश का पैसा लुटाया जा रहा है. इसी ऐशो आराम पर खर्च किए गए टैक्स पेयर की गाढ़ी कमाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी.
चौथी पास राजा को केजरीवाल से लगता है डर: राघव ने कहा कि चौथी पास राजा को देश के छोटे सूबे के छोटे पढ़े लिखे मुख्यमंत्री से बहुत डर लगता है, क्योंकि सबसे ज्यादा पढ़े लिखे मुख्यमंत्री अपने सूबे में खूब बढ़िया काम कर रहे हैं. छोटे से सूबे के छोटे से मुख्यमंत्री ने चौथी पास राजा की नाक के नीचे मोहल्ला क्लिनिक खोले. आलीशान स्कूल बनाए, जहां गरीब से गरीब आदमी के बच्चे को लाभ मिलता है. सूबे में मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी दिया.
उन्होंने कहा कि सम्मानजनक जिंदगी जीने का अवसर प्रदान किया, इसीलिए चौथी पास राजा घबराता है.आज ये राजा अपने देश के छोटे से सूबे के छोटे से मुख्यमंत्री के पीछे हाथ धोकर पड़ा है. इस राजा ने अपने खास दोस्त को बिजली, कोयल, एयरपोर्ट और सीपोर्ट के ठेके दे दिए. आज देशभर में बिजली महंगी हो गई है.देशभर में जनता त्राहिमाम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam में CBI की चार्जशीट के मायनेः आसान नहीं होगा आरोपों और सबूतों को झूठा साबित करना