ETV Bharat / bharat

संसद में नियमों को ताक पर रखकर विधेयक पारित कराए जा रहे, यह संसदीय कानून का उल्लंघनः राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए जा रहे विधेयक पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि नो कॉन्फिडेशन मोशन स्वीकार होने के बाद नियमानुसार कोई विधेयक पेश नहीं किया जाता. जबकि सरकार ऐसा कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया का डेलिगेशन मणिपुर में लोगों से बात करने जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: संसद सत्र में लगातार मणिपुर हिंसा का मुद्दा छाया हुआ है. विपक्षी नेता लगातार पीएम मोदी पर इस मामले पर उनकी चुप्पी पर हमला कर रहे हैं. वहीं भाजपा और उनके सहयोगी दल के नेता कह रहे हैं कि वह तो मणिपुर मामले पर चर्चा के लिए तैयार हैं. विपक्ष वाले बस हंगामा करना जानते हैं. संसद के बाहर आप सांसद संजय सिंह के निलंबन के बाद विपक्षी नेताओं ने बाहर प्रदर्शन किया. बीते दिन विपक्षी नेताओं ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया.

इन सबके बीच आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि संसद में नो कॉन्फिडेंस मोशन स्वीकार होने के बाद नियमानुसार कोई विधेयक पेश नहीं किया जाता. लेकिन फिर भी, सभी नियमों को ताक पर रखकर विधेयक प्रस्तावित किए जा रहे हैं और पारित भी हो रहे हैं. यह बहुत दुखद है. यह संसदीय कानून का उल्लंघन है.

  • #WATCH | AAP MP Raghav Chadha, says "No bill is introduced in Parliament after a no-confidence motion is accepted by the Lok Sabha Speaker, but we are seeing that several bills are introduced and passed in Parliament. I appeal to the Speaker that no legislative business should… pic.twitter.com/lC09TH5sEj

    — ANI (@ANI) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मणिपुर जाएंगे और वहां लोगों से मिलेंगे
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इंडिया का डेलिगेशन जल्द ही मणिपुर जाएगा. वहां पीड़ित लोगों से मुलाकात की जाएगी. उनका दुःख बांटा जाएगा. इस दौरान पीड़ितों की क्या मांग है? वह भारत सरकार से क्या चाहते हैं? इस क्रम में हम जब मणिपुर से लौटेंगे तो इन बातों से केंद्र सरकार को विस्तार से बताएंगे. हालांकि, जब राघव से पूछा गया कि भारत सरकार ने मणिपुर मामले में सीबीआई को जांच करने के आदेश दिए हैं. इस पर राघव ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ, उसके 80-85 दिन बाद सीबीआई को जांच करने के आदेश दिए गए. इसमें बहुत देरी की गई है.अगर करना था तो पहले ही करना था.

राघव ने पूछे सवाल
राघव चड्ढा ने कहा कि जिस मणिपुर में हुई हिंसा पर सरकार का ध्यान नहीं जाता. अगर 2 लोकसभा सीट वाले मणिपुर की जगह यूपी बिहार जैसे प्रदेश होते, तो भी भाजपा सरकर का ये रवैय्या होता? नहीं. अगर वहां गैर भाजपा सरकार होती तो भी भाजपा हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती? नहीं.

ये भी पढे़ंः

Monsoon Session 2023 Live: हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

Jamia Millia Islamia: कैंपस के अंदर होगा मेडिकल कॉलेज, अस्पताल के लिए हमें बाहर जाना होगा: प्रो. नजमा अख्तर

नई दिल्ली: संसद सत्र में लगातार मणिपुर हिंसा का मुद्दा छाया हुआ है. विपक्षी नेता लगातार पीएम मोदी पर इस मामले पर उनकी चुप्पी पर हमला कर रहे हैं. वहीं भाजपा और उनके सहयोगी दल के नेता कह रहे हैं कि वह तो मणिपुर मामले पर चर्चा के लिए तैयार हैं. विपक्ष वाले बस हंगामा करना जानते हैं. संसद के बाहर आप सांसद संजय सिंह के निलंबन के बाद विपक्षी नेताओं ने बाहर प्रदर्शन किया. बीते दिन विपक्षी नेताओं ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया.

इन सबके बीच आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि संसद में नो कॉन्फिडेंस मोशन स्वीकार होने के बाद नियमानुसार कोई विधेयक पेश नहीं किया जाता. लेकिन फिर भी, सभी नियमों को ताक पर रखकर विधेयक प्रस्तावित किए जा रहे हैं और पारित भी हो रहे हैं. यह बहुत दुखद है. यह संसदीय कानून का उल्लंघन है.

  • #WATCH | AAP MP Raghav Chadha, says "No bill is introduced in Parliament after a no-confidence motion is accepted by the Lok Sabha Speaker, but we are seeing that several bills are introduced and passed in Parliament. I appeal to the Speaker that no legislative business should… pic.twitter.com/lC09TH5sEj

    — ANI (@ANI) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मणिपुर जाएंगे और वहां लोगों से मिलेंगे
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इंडिया का डेलिगेशन जल्द ही मणिपुर जाएगा. वहां पीड़ित लोगों से मुलाकात की जाएगी. उनका दुःख बांटा जाएगा. इस दौरान पीड़ितों की क्या मांग है? वह भारत सरकार से क्या चाहते हैं? इस क्रम में हम जब मणिपुर से लौटेंगे तो इन बातों से केंद्र सरकार को विस्तार से बताएंगे. हालांकि, जब राघव से पूछा गया कि भारत सरकार ने मणिपुर मामले में सीबीआई को जांच करने के आदेश दिए हैं. इस पर राघव ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ, उसके 80-85 दिन बाद सीबीआई को जांच करने के आदेश दिए गए. इसमें बहुत देरी की गई है.अगर करना था तो पहले ही करना था.

राघव ने पूछे सवाल
राघव चड्ढा ने कहा कि जिस मणिपुर में हुई हिंसा पर सरकार का ध्यान नहीं जाता. अगर 2 लोकसभा सीट वाले मणिपुर की जगह यूपी बिहार जैसे प्रदेश होते, तो भी भाजपा सरकर का ये रवैय्या होता? नहीं. अगर वहां गैर भाजपा सरकार होती तो भी भाजपा हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती? नहीं.

ये भी पढे़ंः

Monsoon Session 2023 Live: हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

Jamia Millia Islamia: कैंपस के अंदर होगा मेडिकल कॉलेज, अस्पताल के लिए हमें बाहर जाना होगा: प्रो. नजमा अख्तर

Last Updated : Jul 28, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.