नाहन: आम आदमी पार्टी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. सुनील शर्मा यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल व कांग्रेस उम्मीदवार अजय सोलंकी को चुनौती देंगे. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
दरअसल, कुछ महीने पहले सुनील शर्मा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी में एंट्री की थी. सुनील शर्मा अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक है. कई बार देश व प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमका आ चुके है. इस मौके पर सुनील शर्मा ने नाहन से टिकट देने के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस व बीजेपी से तंग आ चुकी है और प्रदेश के भीतर बदलाव देखना चाहती है.
क्षेत्र की समस्याओं को बनाया मुद्दा: सुनील ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र कई समस्याओं से जूझ रहा है. खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में कोई विकास यहां नहीं हो पाया है. लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है. सुनील शर्मा का कहना है कि काभी समय से क्षेत्र में युवाओं के लिए एक स्टेडियम की मांग कर रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार ने उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया है. यहां के युवाओं के खेलने के लिए कोई मैदान नहीं हैं. ऐसे में युवा परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें- 1 Seat 2 Minute: हॉट सीट सराज पर मुकाबला होगा दिलचस्प, एक बार फिर दो ठाकुर एक दूसरे के खिलाफ ठोकेंगे ताल
बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी टक्कर: नाहन विधानसभा सीट से बीजेपी ने वरिष्ठ नेता डॉ राजीव बिंदल को टिकट दी है. तो वहीं, कांग्रेस ने अजय सोलंकी पर भरोसा जताया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के लिए कांटे का मुकाबला होने वाला है क्योंकि सुनील शर्मा ने बीते अप्रैल महीने में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. उसके बाद से ही सुनील शर्मा लगातार नाहन विधानसभा में लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा भी कर रह हैं. ऐसे में सुनील शर्मा के आने से नाहन विधानसभा के समीकरण बदल गये हैं.
क्या है अल्ट्रा मैराथन: अल्ट्रा मैराथन पहाड़ों पर होने वाली एक प्रकार की दौड़ होती है. इसमें धावक को पहाड़ पर खड़ी चढ़ाई पर दौडना होता है आमतौर पर धावक को 25 किमी. चढ़ना और 25 किमी उतरना होता है.
सुनील शर्मा के नाम रिकॉर्ड: सिरमौर जिला से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा ने साल 2020 में 100 किलोमीटर की स्टेडियम रन में भी नया नेशनल रिकॉर्ड कायम किया. 1 मार्च, 2020 को गुरूग्राम में आयोजित 100 किलोमीटर की इस स्टेडियम रन को सुनील ने 8 घंटे 2 मिनट में पूरा कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. पहले मुंबई के दीपक ने इस दौड़ को 8 घंटे 4 मिनट में पूरा किया था. सुनील ने मात्र 2 मिनट के अंतर से नया नेशनल रिकॉर्ड कायम किया.