ETV Bharat / bharat

I.N.D.I.A की मुंबई बैठक से अलग हो सकते हैं केजरीवाल, AAP बोली- दिल्ली में गठबंधन नहीं तो जाने का मतलब नहीं...

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 8:02 PM IST

I.N.D.I.A की तीसरी बैठक को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. दिल्ली कांग्रेस के अकेले लड़ने के बयान पर AAP भड़क गई है. पार्टी ने विपक्षी दलों की मुंबई में होने वाली बैठक से भी किनारा करने का संकेत दिया है.

s
s

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के गठबंधन "इंडिया" की तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है. इससे पहले ही विपक्षी एकता में दरार आने की चर्चा है. दिल्ली में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस नेताओं की पार्टी आलाकमान के साथ बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इसमें आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सभी सात सीटों पर अकेले लड़ने की बातें कही गई. इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) भड़क गई है. उसने इशारों-इशारों में मुंबई बैठक से किनारा करने का संकेत दिया है.

AAP का कहना है कि अगर दिल्ली में मिलकर चुनाव नहीं लड़ते हैं तो फिर इंडिया एलायंस का कोई मतलब नहीं है. प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी के शीर्ष नेता करेंगे, लेकिन जब कांग्रेस ने ऐसा मन बनाया है तो इंडिया एलायंस में आम आदमी पार्टी के जाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

  • #WATCH | On attending INDIA alliance meeting, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says "...If they (Congress) don't want to form an alliance in Delhi, then it makes no sense to go for INDIA alliance, it is a waste of time. The party's top leadership will decide whether or not to… pic.twitter.com/gLv4mg4dRf

    — ANI (@ANI) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः 'जिसकी दिल्ली, उसका देश' आलाकमान को दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का संदेश, AAP बोली- I.N.D.I.A की बैठक का इंतजार करें

दोनों पार्टी के शीर्ष नेता लेंगे फैसलाः उधर, सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बैठक के बाद जिन नेताओं ने बयान दिया है, उनकी बातों को हम तवज्जो नहीं देते हैं. यह फैसला दोनों पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा था, 'बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. शीला दीक्षित के काम को दिल्ली के लोग आज भी याद करते हैं. कांग्रेस 2024 में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और 2025 में दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.

  • #WATCH | AAP Minister Saurabh Bhardwaj on Congress to contest on all 7 Lok Sabha seats in Delhi and possible alliance with Congress

    "...Our central leadership will decide this...Our political affairs committee and INDIA parties will sit together and discuss this (poll alliance)" pic.twitter.com/FjH7VuXPFV

    — ANI (@ANI) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरी बैठक में भी अंत तक बना था संशयः विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है. बेंगलुरु में हुई दूसरी बैठक से पहले भी आम आदमी पार्टी के शामिल होने पर संशय था, क्योंकि तब कांग्रेस ने दिल्ली के लिए लाए गए अध्यादेश पर समर्थन देने की बात नहीं कही थी. बैठक से ठीक पहले जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने AAP को यह आश्वासन दिया कि वह राज्यसभा में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP का साथ देंगे, तब वह बैठक में शामिल होने के लिए तैयार हुई थी.

यह भी पढ़ेंः राहुल ने दिल्ली कांग्रेस को मजबूत करने के दिए निर्देश, लोकसभा चुनाव में आप के साथ सीट बंटवारे में होगी मदद

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के गठबंधन "इंडिया" की तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है. इससे पहले ही विपक्षी एकता में दरार आने की चर्चा है. दिल्ली में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस नेताओं की पार्टी आलाकमान के साथ बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इसमें आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सभी सात सीटों पर अकेले लड़ने की बातें कही गई. इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) भड़क गई है. उसने इशारों-इशारों में मुंबई बैठक से किनारा करने का संकेत दिया है.

AAP का कहना है कि अगर दिल्ली में मिलकर चुनाव नहीं लड़ते हैं तो फिर इंडिया एलायंस का कोई मतलब नहीं है. प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी के शीर्ष नेता करेंगे, लेकिन जब कांग्रेस ने ऐसा मन बनाया है तो इंडिया एलायंस में आम आदमी पार्टी के जाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

  • #WATCH | On attending INDIA alliance meeting, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says "...If they (Congress) don't want to form an alliance in Delhi, then it makes no sense to go for INDIA alliance, it is a waste of time. The party's top leadership will decide whether or not to… pic.twitter.com/gLv4mg4dRf

    — ANI (@ANI) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः 'जिसकी दिल्ली, उसका देश' आलाकमान को दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का संदेश, AAP बोली- I.N.D.I.A की बैठक का इंतजार करें

दोनों पार्टी के शीर्ष नेता लेंगे फैसलाः उधर, सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बैठक के बाद जिन नेताओं ने बयान दिया है, उनकी बातों को हम तवज्जो नहीं देते हैं. यह फैसला दोनों पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा था, 'बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. शीला दीक्षित के काम को दिल्ली के लोग आज भी याद करते हैं. कांग्रेस 2024 में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और 2025 में दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.

  • #WATCH | AAP Minister Saurabh Bhardwaj on Congress to contest on all 7 Lok Sabha seats in Delhi and possible alliance with Congress

    "...Our central leadership will decide this...Our political affairs committee and INDIA parties will sit together and discuss this (poll alliance)" pic.twitter.com/FjH7VuXPFV

    — ANI (@ANI) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरी बैठक में भी अंत तक बना था संशयः विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है. बेंगलुरु में हुई दूसरी बैठक से पहले भी आम आदमी पार्टी के शामिल होने पर संशय था, क्योंकि तब कांग्रेस ने दिल्ली के लिए लाए गए अध्यादेश पर समर्थन देने की बात नहीं कही थी. बैठक से ठीक पहले जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने AAP को यह आश्वासन दिया कि वह राज्यसभा में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP का साथ देंगे, तब वह बैठक में शामिल होने के लिए तैयार हुई थी.

यह भी पढ़ेंः राहुल ने दिल्ली कांग्रेस को मजबूत करने के दिए निर्देश, लोकसभा चुनाव में आप के साथ सीट बंटवारे में होगी मदद

Last Updated : Aug 16, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.