ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर के विवादित बयान पर बवाल, कांग्रेस और AAP का हल्ला बोल - किरण खेर के बयान का विरोध

चंडीगढ़ में गुरुवार को उस वक्त राजनीति माहौल गरमा गया जब, बीजेपी सांसद किरण खेर ने चंडीगढ़ दीप कॉम्पलेक्स में एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया. सांसद के इस बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किरण खेर के बयान का विरोध किया. (bjp mp kirron kher controversial statement)

Portest against bjp mp kirron kher controversial statement
चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर के विवादित बयान
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 9:34 PM IST

चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर के विवादित बयान पर बवाल.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ की बीजेपी सांसद किरण खेर एक बार फिर अपने विवादित बयान के लिए चंडीगढ़ के राजनीतिक दलों के निशाने पर है. किरण खेर ने बुधवार को राम दरबार कॉलोनी में बने एक कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया. इस समारोह के दौरान वहां के स्थानीय लोगों को लेकर किरण खेर ने विवादित बयान दिया. जिसको लेकर वहां बैठे लोगों ने एतराज किया. वहीं चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी ने किरण खेर के सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया.

उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची थी बीजेपी सांसद: जिस के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता को सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन में ही रोक दिया गया. बता दें‌ कि पिछले दो हफ्तों से शहर की पेवे लाइन डालने और सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है. बुधवार को राम दरबार कॉलोनी में स्थित दीप कॉम्प्लेक्स में प्रशासन द्वारा बनाए गए कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन करने किरण खेर पहुंची थीं.

किरण खेर के बिगड़े बोल: ऐसे में दीप कॉम्प्लेक्स में रखे प्रोग्राम में जहां नगर निगम कमिश्नर और मेयर अनूप गुप्ता के साथ साथ स्थानीय पार्षद भी मौजूद थे. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान किरण खेर ने कहा कि, 'चंडीगढ़ दीप कॉम्प्लेक्स का एक भी बन्दा मुझे वोट नहीं डालेगा, तो उस पर लानत है, जाकर छित्तर (जूते) फेरने चाहिए उनको, इतने पैसे देकर मैंने उनका काम किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं काम तो करवा दूंगी, लेकिन काम के बदले में मुझे क्या मिलेगा.'

'बीजेपी में शामिल हो जाएं AAP नेता': हालांकि, समारोह में मौजूद आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय पार्षद और कुछ अन्य लोगों ने किरण खेर के इस विवादित बयान का विरोध किया, लेकिन खेर ने उनसे कहा कि कल बीजेपी ऑफिस आना और हमारी पार्टी में शामिल हो जाना. इसके बाद AAP की महिला पार्षद प्रेम लता ने खेर की बात का जवाब देना चाहा, लेकिन चंडीगढ़ की सांसद ने उन्हें नीचे बैठने को कह दिया.

बीजेपी सांसद पर भड़की कांग्रेस: वहीं, उनके बयान के बाद वीरवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि राजनीति में आने से पहले किरण खेर फिल्मों में थी. आज भी सोचती हैं कि चंडीगढ़ शहर में रियलिटी शो चल रहा है. जहां वे कुछ भी कह सकती हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि लोग उनसे अपनी समस्याओं को हल करने की उम्मीद करते है. न कि उनकी फजीहत, उन्हें सोचना चाहिए कि वह किन लोगों को क्या कह रही हैं. जिन्होंने उन्हें पिछले 9 सालों से स्पोर्ट किया है.

'जनता को क्यों मारेगी जूतियां ?': वहीं, चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबान ने बताया कि हम हमारे शहर की एमपी से यही पूछना चाहते है, कि वे बताएं कि शहर वालों से ऐसा क्या गुनाह हो गया. कि वे आम लोगों को जुतियां मारने की बात कर रही हैं. वहीं हम आज उनके सरकारी आवास तक मार्च निकालना चाहते थे. जहां वे पिछले 9 सालों में 9 महीने भी रुकी नहीं हैं.

'गुंडागर्दी कर रही बीजेपी': उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि शहर के लोगों का क्या कसूर है, कि वे अपनी समस्याओं को लेकर अपने एमपी से उम्मीद रखते हैं. जबकि उनके द्वारा अभी तक शहर के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए कभी शहर में मौजूद नहीं रही हैं. उन्हें सत्ता का गुमान है. भाजपा पार्टी गुंडागर्दी पर उतर आई है. ऐसे में आज की हम अपनी जूतियां उनके पास लेकर जा रहे हैं ताकि वे हमें ये जूतियां मार सके.

किरण खेर के खिलाफ AAP का प्रदर्शन: एमपी किरण खेर के विवादित बयान देने के बाद चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका. इसके साथ ही किरण खेर खिलाफ नारेबाजी भी की गई. आम आदमी के नेता प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर की अभद्र भाषा की निंदा की. उन्होंने कहा है कि यह अत्यंत दुख की बात है कि एक सरकारी कार्यक्रम को किरण खेर ने भाजपा का कार्यक्रम बनाकर रख दिया और दीप कॉम्प्लेक्स, हल्लोमाजरा के निवासियों से बहुत अभद्र भाषा में बात की.

उन्होंने कहा कि किरण खेर का अहंकार इतना ज्यादा था कि वो सरकारी पैसे की खर्च पर ऐसे व्यवहार कर रही थीं, जैसे अपनी निजी कमाई से जनता को कोई बहुत बड़ी खैरात बांट रही हों. उन्होंने कहा कि, हकीकत यह है कि भाजपा सांसद का व्यवहार हमेशा ही निम्न स्तर का रहा है. इससे पहले भी वो कई बार निचले स्तर की भाषा इस्तेमाल कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: SYL Issue in SC: सुप्रीम कोर्ट में आज फिर टली एसवाईएल मामले में सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामल?

चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर के विवादित बयान पर बवाल.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ की बीजेपी सांसद किरण खेर एक बार फिर अपने विवादित बयान के लिए चंडीगढ़ के राजनीतिक दलों के निशाने पर है. किरण खेर ने बुधवार को राम दरबार कॉलोनी में बने एक कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया. इस समारोह के दौरान वहां के स्थानीय लोगों को लेकर किरण खेर ने विवादित बयान दिया. जिसको लेकर वहां बैठे लोगों ने एतराज किया. वहीं चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी ने किरण खेर के सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया.

उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची थी बीजेपी सांसद: जिस के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता को सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन में ही रोक दिया गया. बता दें‌ कि पिछले दो हफ्तों से शहर की पेवे लाइन डालने और सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है. बुधवार को राम दरबार कॉलोनी में स्थित दीप कॉम्प्लेक्स में प्रशासन द्वारा बनाए गए कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन करने किरण खेर पहुंची थीं.

किरण खेर के बिगड़े बोल: ऐसे में दीप कॉम्प्लेक्स में रखे प्रोग्राम में जहां नगर निगम कमिश्नर और मेयर अनूप गुप्ता के साथ साथ स्थानीय पार्षद भी मौजूद थे. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान किरण खेर ने कहा कि, 'चंडीगढ़ दीप कॉम्प्लेक्स का एक भी बन्दा मुझे वोट नहीं डालेगा, तो उस पर लानत है, जाकर छित्तर (जूते) फेरने चाहिए उनको, इतने पैसे देकर मैंने उनका काम किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं काम तो करवा दूंगी, लेकिन काम के बदले में मुझे क्या मिलेगा.'

'बीजेपी में शामिल हो जाएं AAP नेता': हालांकि, समारोह में मौजूद आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय पार्षद और कुछ अन्य लोगों ने किरण खेर के इस विवादित बयान का विरोध किया, लेकिन खेर ने उनसे कहा कि कल बीजेपी ऑफिस आना और हमारी पार्टी में शामिल हो जाना. इसके बाद AAP की महिला पार्षद प्रेम लता ने खेर की बात का जवाब देना चाहा, लेकिन चंडीगढ़ की सांसद ने उन्हें नीचे बैठने को कह दिया.

बीजेपी सांसद पर भड़की कांग्रेस: वहीं, उनके बयान के बाद वीरवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि राजनीति में आने से पहले किरण खेर फिल्मों में थी. आज भी सोचती हैं कि चंडीगढ़ शहर में रियलिटी शो चल रहा है. जहां वे कुछ भी कह सकती हैं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि लोग उनसे अपनी समस्याओं को हल करने की उम्मीद करते है. न कि उनकी फजीहत, उन्हें सोचना चाहिए कि वह किन लोगों को क्या कह रही हैं. जिन्होंने उन्हें पिछले 9 सालों से स्पोर्ट किया है.

'जनता को क्यों मारेगी जूतियां ?': वहीं, चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबान ने बताया कि हम हमारे शहर की एमपी से यही पूछना चाहते है, कि वे बताएं कि शहर वालों से ऐसा क्या गुनाह हो गया. कि वे आम लोगों को जुतियां मारने की बात कर रही हैं. वहीं हम आज उनके सरकारी आवास तक मार्च निकालना चाहते थे. जहां वे पिछले 9 सालों में 9 महीने भी रुकी नहीं हैं.

'गुंडागर्दी कर रही बीजेपी': उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि शहर के लोगों का क्या कसूर है, कि वे अपनी समस्याओं को लेकर अपने एमपी से उम्मीद रखते हैं. जबकि उनके द्वारा अभी तक शहर के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए कभी शहर में मौजूद नहीं रही हैं. उन्हें सत्ता का गुमान है. भाजपा पार्टी गुंडागर्दी पर उतर आई है. ऐसे में आज की हम अपनी जूतियां उनके पास लेकर जा रहे हैं ताकि वे हमें ये जूतियां मार सके.

किरण खेर के खिलाफ AAP का प्रदर्शन: एमपी किरण खेर के विवादित बयान देने के बाद चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका. इसके साथ ही किरण खेर खिलाफ नारेबाजी भी की गई. आम आदमी के नेता प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर की अभद्र भाषा की निंदा की. उन्होंने कहा है कि यह अत्यंत दुख की बात है कि एक सरकारी कार्यक्रम को किरण खेर ने भाजपा का कार्यक्रम बनाकर रख दिया और दीप कॉम्प्लेक्स, हल्लोमाजरा के निवासियों से बहुत अभद्र भाषा में बात की.

उन्होंने कहा कि किरण खेर का अहंकार इतना ज्यादा था कि वो सरकारी पैसे की खर्च पर ऐसे व्यवहार कर रही थीं, जैसे अपनी निजी कमाई से जनता को कोई बहुत बड़ी खैरात बांट रही हों. उन्होंने कहा कि, हकीकत यह है कि भाजपा सांसद का व्यवहार हमेशा ही निम्न स्तर का रहा है. इससे पहले भी वो कई बार निचले स्तर की भाषा इस्तेमाल कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: SYL Issue in SC: सुप्रीम कोर्ट में आज फिर टली एसवाईएल मामले में सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामल?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.