ETV Bharat / bharat

रिंकू शर्मा मामले में आप का सवाल : भारत में नहीं तो कहां लगेगा जय श्रीराम का नारा - रिंकू शर्मा हत्याकांड

रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से छह सवाल पूछे हैं. इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि आज भाजपा के राज में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले भी सुरक्षित नहीं हैं, जय श्रीराम का नारा, भारत में नहीं तो कहां लगेगा.

आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 6:48 PM IST

नई दिल्ली : रिंकू शर्मा हत्याकांड मामला अब पूरी तरह से सियासी रूप ले चुका है. आम आदमी पार्टी इसे लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आज इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

राघव ने रिंकू शर्मा के परिजनों के हवाले से कहा कि उनकी हत्या जय श्रीराम का नारा लगाने के कारण हुई है.
राघव ने आम आदमी पार्टी की तरफ से मांग की कि इसकी जांच हो. राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा खुद को हिंदुओं की पार्टी कहती है, लेकिन अब इनके राज में हिन्दू भी सुरक्षित नहीं हैं. जय श्री राम का नारा भारत में नहीं लगेगा, तो कहां लगेगा.

आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भाजपा के केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह की है, दिल्ली के सातों सांसद उनकी पार्टी के हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी रिंकू शर्मा के परिवार के साथ खड़ी है, हमारी स्थानीय विधायक राखी बिड़लान उनके परिजनों के सम्पर्क में हैं.

'मनोज तिवारी ने उठाया था सवाल'

आपको बता दें कि दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उत्तरी पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी आज रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलने पहुंचे थे.

उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के अब तक परिजनों से न मिलने पर सवाल उठाया और पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की. इसे लेकर सवाल करने पर राघव चड्ढा ने कहा कि इस मामले की कानूनी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.

'रिंकू शर्मा के घर जा सकते हैं सीएम'

राघव ने कहा कि इस मामले की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की नहीं, केंद्र सरकार की है. उनका यह भी कहना था कि मुख्यमंत्री का निजी शेड्यूल मेरे पास नहीं है, हो सकता है कि वे कल या परसो रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलने चले जाएं.

राघव ने यह भी कहा कि जब जब दिल्ली में ऐसी घटना हुई और भाजपा ने उसे साम्प्रदयिक रंग देने की कोशिश की, तब तब अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.

'भाजपा और केंद्र से पूछे छह सवाल'

इस पूरे मामले को लेकर राघव चड्ढा ने भाजपा और केंद्र सरकार से छह सवाल पूछे हैं:

1. गृह मंत्री ने अब तक रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात क्यों नहीं की?
2. दिल्ली के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह की है, ऐसे में वे ऐसी घटना के दौरान भी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार क्यों कर रहे हैं?
3. 2014 और 2019 में दिल्ली की जनता ने सातों सीटें भाजपा को क्या इसलिए दी थी कि ऐसी घटनाएं हों?
4. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने अब तक रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाक़ात क्यों नहीं की?
5. भारत सरकार कब तक रिंकू शर्मा के परिजनों के लिए एक करोड़ की सहायता राशि की घोषणा करेगी?
6. भाजपा आरोप लगाती है कि बंगाल में जय श्री राम का नारा लगाने के कारण उनके कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, लेकिन दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या पर भाजपा खामोश क्यों है?

नई दिल्ली : रिंकू शर्मा हत्याकांड मामला अब पूरी तरह से सियासी रूप ले चुका है. आम आदमी पार्टी इसे लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आज इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

राघव ने रिंकू शर्मा के परिजनों के हवाले से कहा कि उनकी हत्या जय श्रीराम का नारा लगाने के कारण हुई है.
राघव ने आम आदमी पार्टी की तरफ से मांग की कि इसकी जांच हो. राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा खुद को हिंदुओं की पार्टी कहती है, लेकिन अब इनके राज में हिन्दू भी सुरक्षित नहीं हैं. जय श्री राम का नारा भारत में नहीं लगेगा, तो कहां लगेगा.

आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भाजपा के केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह की है, दिल्ली के सातों सांसद उनकी पार्टी के हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी रिंकू शर्मा के परिवार के साथ खड़ी है, हमारी स्थानीय विधायक राखी बिड़लान उनके परिजनों के सम्पर्क में हैं.

'मनोज तिवारी ने उठाया था सवाल'

आपको बता दें कि दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उत्तरी पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी आज रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलने पहुंचे थे.

उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के अब तक परिजनों से न मिलने पर सवाल उठाया और पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की. इसे लेकर सवाल करने पर राघव चड्ढा ने कहा कि इस मामले की कानूनी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.

'रिंकू शर्मा के घर जा सकते हैं सीएम'

राघव ने कहा कि इस मामले की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की नहीं, केंद्र सरकार की है. उनका यह भी कहना था कि मुख्यमंत्री का निजी शेड्यूल मेरे पास नहीं है, हो सकता है कि वे कल या परसो रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलने चले जाएं.

राघव ने यह भी कहा कि जब जब दिल्ली में ऐसी घटना हुई और भाजपा ने उसे साम्प्रदयिक रंग देने की कोशिश की, तब तब अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.

'भाजपा और केंद्र से पूछे छह सवाल'

इस पूरे मामले को लेकर राघव चड्ढा ने भाजपा और केंद्र सरकार से छह सवाल पूछे हैं:

1. गृह मंत्री ने अब तक रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात क्यों नहीं की?
2. दिल्ली के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह की है, ऐसे में वे ऐसी घटना के दौरान भी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार क्यों कर रहे हैं?
3. 2014 और 2019 में दिल्ली की जनता ने सातों सीटें भाजपा को क्या इसलिए दी थी कि ऐसी घटनाएं हों?
4. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने अब तक रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाक़ात क्यों नहीं की?
5. भारत सरकार कब तक रिंकू शर्मा के परिजनों के लिए एक करोड़ की सहायता राशि की घोषणा करेगी?
6. भाजपा आरोप लगाती है कि बंगाल में जय श्री राम का नारा लगाने के कारण उनके कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, लेकिन दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या पर भाजपा खामोश क्यों है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.