अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी गुजरात ने दिनेश कपाड़िया को अहमदाबाद की दानिलिम्दा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. दिनेश कपाड़िया अपने निर्वाचन क्षेत्र के भीतर घर-घर जाकर प्रचार करने गए थे. तभी स्थानीय लोगों ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें वहां से ऐसा प्रतिसाद दिया कि उन्हें वहां से उल्टे पैर भागना पड़ा. गुजरात विधानसभा चुनाव के अब गिनती के दिन बाकी हैं.
सभी राजनीतिक दलों ने अपने केंद्रीय नेताओं को प्रचार में उतारा है. सभी दल अपनी सरकार बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी इस वक्त घर-घर प्रचार कर रही है, लेकिन अहमदाबाद शहर की दानिलिमदा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश कपाड़िया का अनुभव थोड़ा कड़वा रहा. विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा उस राज्य में की जाती है, जहां आपका उम्मीदवार सक्रिय होता है.
जहां प्रत्याशियों ने जाेन के साथ प्रचार करना शुरू कर दिया है, वहीं प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. इसको लेकर जब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश कपाड़िया अपने समर्थकों के साथ अहमदाबाद विधानसभा सीट के दानिलिम्दा विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने निकले तो स्थानीय लोग कांग्रेस के नारे लगाकर विरोध कर रहे थे.
जिससे दिनेश कपाड़िया वहां से चले गए. घर-घर प्रचार के जरिए आम आदमी पार्टी गुजरात में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. अधिकांश कार्यकर्ता जनसभाओं के बजाय घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. जिसमें आम आदमी पार्टी द्वारा जनता से किए गए वादे जनता को बताए जा रहे हैं.
पढ़ें: Gujarat Assembly election : राकांपा के एकमात्र विधायक कंधाल जडेजा ने टिकट नहीं मिलने पर छोड़ी पार्टी
अहमदाबाद शहर के दानिलिम्दा विधानसभा के प्रत्याशी दिनेश कपाड़िया स्थानीय लोगों को पर्चे बांटने पहुंचे. उस समय, दानिलिम्दा विधान सभा के एक भी व्यक्ति ने उन पर्चे को नहीं लिया. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश कपाड़िया को वहां से उल्टे पैर वापस जाते हुए देखा गया, क्योंकि स्थानीय लोगों ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए.