नई दिल्ली : कैग रिपोर्ट 2019-20 में उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया कि हिमालय राज्यों में सबसे खराब स्वास्थ्य व्यवस्था उत्तराखंड की है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनी, तो यहां पर भी दिल्ली की ही तरह लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जाएगी.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2018-19 में राज्य का स्वास्थ्य बजट 188 करोड़ रुपये था, जो कि वर्ष 2019 से 20 में घटकर 97 करोड़ कर दिया गया. उत्तराखंड में स्वास्थ्य के लिए प्रति व्यक्ति पर मात्र 5.25 पैसे ही खर्च किये जाते हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उत्तराखंड में मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली की वजह से कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है. अभी 65,982 करोड़ का कर्जा है. वहीं, एक साल में सरकार ने करीब 5,100 करोड़ रुपये का लोन लिया है. कई निकायों में पर्याप्त नकद राशि है. इसके बावजूद भी राज्य सरकार ऊंची दरों पर लोन ले रही है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नाकामी की वजह से उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल होने के कारण हजारों गर्भवती महिलाओं की मृत्यु हो जाती है. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सत्ता में अगर आती है, तो दिल्ली की तर्ज पर बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड की जनता को भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- मंत्री धन सिंह रावत का अजीबोगरीब बयान, बोले- एप से बारिश कम-ज्यादा, आगे-पीछे कर सकते हैं