नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की तरफ से महारैली का आयोजन किया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी रामलीला मैदान में लोग इकट्ठे हुए थे. आज फिर इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को देश से हटाने के लिए जुटे हैं. 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा आंदोलन हुआ था. आज इसी मंच से तानाशाह को हटाने का आंदोलन शुरू हो रहा है, वो भी पूरा होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन पीएम ने अध्यादेश पारित करके कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया. अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा. दिल्ली में तानाशाही चलेगी. अब जनता नहीं बल्कि एलजी सुप्रीम होगा. इस अध्यादेश के खिलाफ सभी पार्टियों के नेताओं से मिल रहा हूं. दिल्ली वालों पूरे देश के लोग आपके साथ हैं. 140 करोड़ मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे और जनतंत्र को बचाएंगे. ये मत सोचना कि ये केवल दिल्लीवालों के साथ हुआ है. ऐसा ही अध्यादेश राजस्थान के लिए, पंजाब के लिए, एमपी के लिए, महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा. इसे अभी ही रोकना पड़ेगा.
पीएम मोदी पर लगाया आरोपः उन्होंने कहा कि 11 मई को एक महीने पहले देश की हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया. दिल्ली के लोगों के हित में एक सप्ताह बाद 19 मई को देश के पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खरीच कर दिया. पीएम कहते हैं वह सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते. 75 साल के इतिहास में ऐसा पीएम आया है जो कहता है, मैं कानून नहीं मानता. देश के लोग स्तब्ध हैं. इतना अहंकार है. गली गली में चर्चा हो रही है. केजरीवाल बोले दोस्तो अब देश में जनतंत्र खत्म हो रहा है.
-
#चौथी_पास_राजा की कहानी को जितनी बार सुनोगे, दूसरों को सुनाओगे 📢
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उतनी ही भगवान की कृपा आपके परिवार पर बरसेगी।
चौथी पास राजा की कहानी का प्रचार-प्रसार करने से देश और समाज की तरक़्क़ी होगी।
इसलिए जिसने भी ये कहानी सुनी है, इसे दोबारा सुनना और अच्छे से प्रचार-प्रसार करना।
-CM… pic.twitter.com/i0UZPPD90V
">#चौथी_पास_राजा की कहानी को जितनी बार सुनोगे, दूसरों को सुनाओगे 📢
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023
उतनी ही भगवान की कृपा आपके परिवार पर बरसेगी।
चौथी पास राजा की कहानी का प्रचार-प्रसार करने से देश और समाज की तरक़्क़ी होगी।
इसलिए जिसने भी ये कहानी सुनी है, इसे दोबारा सुनना और अच्छे से प्रचार-प्रसार करना।
-CM… pic.twitter.com/i0UZPPD90V#चौथी_पास_राजा की कहानी को जितनी बार सुनोगे, दूसरों को सुनाओगे 📢
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023
उतनी ही भगवान की कृपा आपके परिवार पर बरसेगी।
चौथी पास राजा की कहानी का प्रचार-प्रसार करने से देश और समाज की तरक़्क़ी होगी।
इसलिए जिसने भी ये कहानी सुनी है, इसे दोबारा सुनना और अच्छे से प्रचार-प्रसार करना।
-CM… pic.twitter.com/i0UZPPD90V
अध्यादेश पर बोले केजरीवालः केजरीवाल बोले वे बताना चाहते हैं कि इस अध्यादेश में ऐसा क्या है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो भी सरकार दिल्ली के लोग चुनते हैं उन्हें काम करने को अधिकार हैं. मोदी कहते हैं अब दिल्ली में जनतंत्र नहीं होगा अब दिल्ली में तानाशाही चलेगी. अब एलजी दिल्ली में सुप्रीम होगा.मतलब सरकार हमारी और मोदी चलेंगे. बीजेपी वाले मुझे गालियां देते हैं मेरे ऐसे संस्कार नहीं की हम उन्हें गाली दे. सारे नेता से मिला. दिल्ली के लोगों के साथ 140 करोड़ के लोग आपके साथ हैं. इस अध्यादेश का विरोध करेंगे.इस अध्यादेश को बचाने.
यह अध्यादेश सभी राज्यों में लागू होगाः अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल यही अध्यादेश सभी राज्यों में लागू होगा, नहीं तो सभी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा. मोदी की दिल्ली के लोगों के पीछे क्यों पड़े हैं.मोदी को पीएम बनाया गया, हमें दिल्ली में मौका मिला लेकिन वह हमारे पीछे पड़े हैं. पीएम से देश नहीं संभल रहा है. उन्होंने कहा कि वे स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बनाया है. तो वह इन सबको बंद करा देते हैं. योग क्लास बंद कर देंगे.मोदी में देश का बेरा गर्ग कर दिया.
-
मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने के लिए Supreme Court के फ़ैसले को ख़ारिज कर दिया।
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस फैसले को समझाने के लिए हमने @KapilSibal जी को आमंत्रित किया है।
मैं कपिल सिब्बल साहब का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।
- CM @ArvindKejriwal #AAPKiMahaRally pic.twitter.com/n6pu6fe0q8
">मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने के लिए Supreme Court के फ़ैसले को ख़ारिज कर दिया।
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023
इस फैसले को समझाने के लिए हमने @KapilSibal जी को आमंत्रित किया है।
मैं कपिल सिब्बल साहब का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।
- CM @ArvindKejriwal #AAPKiMahaRally pic.twitter.com/n6pu6fe0q8मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने के लिए Supreme Court के फ़ैसले को ख़ारिज कर दिया।
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023
इस फैसले को समझाने के लिए हमने @KapilSibal जी को आमंत्रित किया है।
मैं कपिल सिब्बल साहब का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।
- CM @ArvindKejriwal #AAPKiMahaRally pic.twitter.com/n6pu6fe0q8
चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा कैसे देश चलेगाः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच साल पहले दो हजार नए नोट आये और अब जा रहा है. बेरोजगारी बढ़ रही है इन्हें समझ नहीं आ रहा कि कैसे बेरोजगारी दूर करे. रेल में बुरा हाल कर दिया, 2002 में पीएम गुजरात के सीएम बने 12 साल तक सीएम रहे, 21 साल हो गए राज करते हुए, 8 साल हो गए मुझे राज करते हुए दोनों का देख लो किसने कितना काम किया. इनसे काम नहीं होता है जो अच्छा काम करते हैं उन्हें रोकना चाहते हैं. काम भी मुझे करने दिए.कितने स्कूल अस्पताल बना दिया. मोदी कह रहे हैं फ्री रेवड़ी बांट दिया, मोदी ने पूरा रेवड़ी अपने दोस्त को दे दिया.मैंने गरीब के हाथ में 4- 4 रेवड़ी दिए, आपने तो पूरा रेवड़ा दे दिया.
हमारे पास एक नहीं सौ सिसोदिया हैंः उन्होंने कहा कि गुजरात में फर्जी स्कूल बनाकर फोटो ली. उन्होंने मनीष को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, हमारे पास एक नहीं 100 सिसोदिया जैन हैं. इन सबसे इनका पेट नहीं भरा तो यह अध्यादेश लेकर आए. दिल्ली के सात सांसद कहां हैं? वह बीजेपी के गुलाम हैं. कोई मुसीबत आएगी तो हम आपके साथ खड़े रहेंगे.
केजरीवाल ने सुनाई चौथी पास राजा की कहानीः केजरीवाल ने रामलीला मैदान से फिर चौथी पास राज की कहानी सुनाई. केजरीवाल बोले एक कहानी सुनाना चाहता हूं.चौथी पास राजा की कहानी. इस कहानी का अर्थ यह है कि जितनी बार सुनोगे उतनी कृपा आपके परिवार पर होगी. समाज देश की तरक्की होगी. यह एक कहानी एक राजा चौथी पास राजा कि कहानी है. राजा और रानी की कहानी सुनी होगी, इस कहानी में राजा है तो रानी नहीं है.
एक गरीब घर में एक बच्चा पैदा हुआ, एक ज्योतिष आया उसने बच्चे की कुंडली देखी बोला कि यह बहुत बड़ा सम्राट बनेगा. बच्चा गांव के सरकारी स्कूल दाखिला करा दिया, चौथी में आकर नाम कटवा लिया. बगल के गांव में रेलवे स्टेशन था वह बच्चा वहां जाकर चाय बेचने लगा, भाषण बहुत अच्छा था, गांव के लोगों को इकठ्ठा कर लिया, सबने अच्छा से भाषण देता था.बच्चा बड़ा हुआ, लेकिन राजा तो अनपढ़ था, अफसर जिस फाइल पर चाहे उस पर साइन करवा लेता था. राजा को बुरा लगने लगा वह फर्जी डिग्री का जुगाड कर लिया. धीरे-धीरे अहंकारी राजा और तानाशाही हो गया. एक बार इस राजा ने नोटबंदी कर दी. 2 हजार का नोट लाया, कुछ लोग चार साल बाद नोट बंद कर दिया. किसानों के लिए कानून बना दिया, देश के किसान आंदोलन किया, एक साल बाद कानून वापस लेना पड़ा, महामारी में थाली बजाकर कोरोना भगवाया. अडानी को सारे एयरपोर्ट दे दिए. एक दोस्त ऐसा था जिसने पहलवानों के साथ गलत किया, उसे कुछ नहीं किया. दोस्ती नहीं छोड़ी. चारों तरफ अत्याचार होने लगा. जो राजा के खिलाफ बोलता, उसे जेल में डालने का काम करने लगे.
रामलीला मैदान में आधे दर्जन एंट्री गेटः रामलीला मैदान में आयोजित महारैली में आने के लिए कई एंट्री गेट बनाए गए हैं. दो गेट वीआईपी गेस्ट के लिए है. गेट नंबर 2 मीडिया के लिए है. बाकी अन्य 3, 4, 5 गेट आम लोगों के लिए है. यहां पर दिल्ली पुलिस और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है. यहां आने वाले लोगों की जांच पड़ताल करने के बाद ही रामलीला मैदान में भेजा जा रहा है.