ETV Bharat / bharat

Uniform Civil Code को संजय सिंह ने बताया शिगूफा, बोले- 9 साल से गजनी मोड में थी मोदी सरकार

बरेली में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशान साधा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को मनोरंजन की सरकार बताया. इसके साथ ही Uniform Civil Code को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरा.

सांसद संजय सिंह
सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 8:00 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 8:12 AM IST

मीडिया से बात करते आप सांसद संजय सिंह

बरेलीः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को बरेली पहुंचे. प्रदेश में बिजली कटोती और केंद्र सरकार द्वारा रात की बिजली महंगी करने को लेकर आप ने 'लालटेन जुलूस' का एलान किया. इस दौरान आप राज्यसभा सांसद ने बत्ती गुल और लालटेन युग की वापसी का नारा दिया. संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर उन्होंने कहा कि 9 साल से मोदी जी की सरकार गजनी मोड में थी. वह भांग खाकर सो रही थी. तब उसे समान नागरिक संहिता की याद नहीं आई.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शहरों में 10-12 घंटे बिजली कटौती होती है. मोदी जी रात की बिजली का दाम दोगुना करने जा रहे हैं. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में हर जगह लालटेन जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेगी. हम लोग नारा दे रहे हैं बत्ती गुल और लालटेन युग की वापसी.

डबल इंजन मंनोरजंन की सरकार: उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मनोरंजन की सरकार बन गई है. दिन-रात खाली झूठ बोलना है. ये लोग झूठे वादे करते हैं. इसका एक उदाहरण बुंदेलखंड से सामने आया. वहां की माताएं-बहनें गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. प्रदेश में हर घर नल योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी ने जितने वादे किए वह सारे वादों पर फेल रही है. चाहे वह दो करोड़ नौकरियां का वादा हो, फसल का दाम दोगुना करने का वादा हो या फिर कुछ और.

यूनिफॉर्म सिविल कोड एक शिगूफा: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर संजय सिंह ने कहा कि महंगाई पर ध्यान ना जाए इसलिए सरकार चुनाव से पहले एक शिगूफा लेकर आती है. इस वक्त टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर पर ध्यान ना जाए, महंगाई पर ध्यान ना जाए, बेरोजगारी पर ध्यान ना जाए इसलिए हर चुनाव से पहले बीजेपी एक शिगूफा लेकर आती है. इस बार का शिगूफा यूसीसी है. 9 साल तक मोदी सरकार गजनी मोड में थी. वह भांग खाकर सो रही थी. अभी जब चुनाव करीब है तो कह रहे हैं कि यूसीसी लाना है. ये लोग 9 साल तक क्या कर रहे थे?

लोगों के अधिकारों का क्या होगा: संजय सिंह ने कहा कि भारत के संविधान में अनुच्छेद 44 में लिखा हुआ है कि सरकार सभी समुदायों से बातचीत करके यूसीसी ला सकती है. क्या उन्होंने सबसे बात की. इस देश के करोड़ों आदिवासियों के अधिकार का क्या होगा? जैन धर्म के लोगों के अधिकारों का क्या होगा? सिख धर्म के लोगों के अधिकार का क्या होगा? पारसी धर्म के लोगों के अधिकारों का क्या होगा?

ये भी पढ़ेंः डाक सेवा के नए भवन की शुरुआत, सीएम योगी बोले- नरेंद्र मोदी और भारत को संकटमोचक के रूप में देखती है पूरी दुनिया

मीडिया से बात करते आप सांसद संजय सिंह

बरेलीः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को बरेली पहुंचे. प्रदेश में बिजली कटोती और केंद्र सरकार द्वारा रात की बिजली महंगी करने को लेकर आप ने 'लालटेन जुलूस' का एलान किया. इस दौरान आप राज्यसभा सांसद ने बत्ती गुल और लालटेन युग की वापसी का नारा दिया. संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर उन्होंने कहा कि 9 साल से मोदी जी की सरकार गजनी मोड में थी. वह भांग खाकर सो रही थी. तब उसे समान नागरिक संहिता की याद नहीं आई.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शहरों में 10-12 घंटे बिजली कटौती होती है. मोदी जी रात की बिजली का दाम दोगुना करने जा रहे हैं. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में हर जगह लालटेन जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेगी. हम लोग नारा दे रहे हैं बत्ती गुल और लालटेन युग की वापसी.

डबल इंजन मंनोरजंन की सरकार: उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मनोरंजन की सरकार बन गई है. दिन-रात खाली झूठ बोलना है. ये लोग झूठे वादे करते हैं. इसका एक उदाहरण बुंदेलखंड से सामने आया. वहां की माताएं-बहनें गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. प्रदेश में हर घर नल योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी ने जितने वादे किए वह सारे वादों पर फेल रही है. चाहे वह दो करोड़ नौकरियां का वादा हो, फसल का दाम दोगुना करने का वादा हो या फिर कुछ और.

यूनिफॉर्म सिविल कोड एक शिगूफा: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर संजय सिंह ने कहा कि महंगाई पर ध्यान ना जाए इसलिए सरकार चुनाव से पहले एक शिगूफा लेकर आती है. इस वक्त टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर पर ध्यान ना जाए, महंगाई पर ध्यान ना जाए, बेरोजगारी पर ध्यान ना जाए इसलिए हर चुनाव से पहले बीजेपी एक शिगूफा लेकर आती है. इस बार का शिगूफा यूसीसी है. 9 साल तक मोदी सरकार गजनी मोड में थी. वह भांग खाकर सो रही थी. अभी जब चुनाव करीब है तो कह रहे हैं कि यूसीसी लाना है. ये लोग 9 साल तक क्या कर रहे थे?

लोगों के अधिकारों का क्या होगा: संजय सिंह ने कहा कि भारत के संविधान में अनुच्छेद 44 में लिखा हुआ है कि सरकार सभी समुदायों से बातचीत करके यूसीसी ला सकती है. क्या उन्होंने सबसे बात की. इस देश के करोड़ों आदिवासियों के अधिकार का क्या होगा? जैन धर्म के लोगों के अधिकारों का क्या होगा? सिख धर्म के लोगों के अधिकार का क्या होगा? पारसी धर्म के लोगों के अधिकारों का क्या होगा?

ये भी पढ़ेंः डाक सेवा के नए भवन की शुरुआत, सीएम योगी बोले- नरेंद्र मोदी और भारत को संकटमोचक के रूप में देखती है पूरी दुनिया

Last Updated : Jul 3, 2023, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.