ETV Bharat / bharat

संजय सिंह बोले, अपमानित करने में भाजपा ने गब्बर को छोड़ा पीछे - आगरा में सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कहा कि भाजपा के नेता हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुजरात में पाटीदार समाज (Patidar society in Gujarat) से भाजपा नफरत करती है.

संजय सिंह ने आगरा में कार्यक्रम को किया संबोधित.
संजय सिंह ने आगरा में कार्यक्रम को किया संबोधित.
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 5:46 PM IST

आगराः जनपद में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) शुक्रवार को आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने आयोजित ब्रज प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे. सांसद ने कहा कि भाजपा नेताओं की भाषा गब्बर सिंह से भी ज्यादा अपमानित करने वाली है. भाजपा नेता हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में पाटीदार समाज (Patidar society in Gujarat) से भाजपा नफरत करती है. इस कारण से आप पार्टी नेताओं को घेर रही है.

संजय सिंह ने आगरा में कार्यक्रम को किया संबोधित.

आगरा सर्किट हाउस ( Agra Circuit House) में ईटीवी भारत की बातचीत में पीएम मोदी की माता पर की गई आप नेता गोपाल इटालिया की अशोभनीय टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता कई बार हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री ने दिनेश शर्मा ने सीता माता को टेस्ट ट्यूब बेबी कहा था. दुर्गा माता का भी अपमान भाजपा विधायक और मंत्री कर चुके हैं. दिल्ली में तीन बार के निर्वाचित सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी कई बार भाजपा नेता अमर्यादित टिप्पणी कर चुके हैं. भाजपा नेता भाषा की बात करना बंद कर दें.



उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह (Uttar Pradesh in-charge and MP Sanjay Singh) ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि, भले ही विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को करारी हार मिली हो लेकिन, जिला पंचायत के चुनाव में हमारे संगठन को 40 लाख से ज्यादा वोट मिले. कई जिला पंचायत सदस्य भी आप के चुने गए हैं. इससे साफ है कि लोकल बॉडी में आप धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है इसीलिए नगरी निकाय चुनाव पर हमारा पूरा फोकस है. नगरी निकाय चुनाव, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपना संगठन मजबूत कर रही है. मोहल्ला प्रभारी तक आम आदमी पार्टी बना रही है. क्योंकि, मोहल्ला प्रभारी के दम पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मजबूत पकड़ है.

बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब आम आदमी पार्टी का फोकस नगरीय निकाय चुनावों पर है. इसलिए, आप नगरीय निकाय चुनावों को लेकर अपना संगठन मजबूत कर रही है. इसलिए कार्यकर्ता सम्मेलन कर युवाओं को एकजुट कर रही है.

यह भी पढ़ें-सोते रहते हैं विधायक, इसलिए अधिकारी करते हैं हरामखोरी, BJP विधायक पर भड़के मंत्री सूर्यप्रताप शाही

आगराः जनपद में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) शुक्रवार को आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने आयोजित ब्रज प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे. सांसद ने कहा कि भाजपा नेताओं की भाषा गब्बर सिंह से भी ज्यादा अपमानित करने वाली है. भाजपा नेता हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में पाटीदार समाज (Patidar society in Gujarat) से भाजपा नफरत करती है. इस कारण से आप पार्टी नेताओं को घेर रही है.

संजय सिंह ने आगरा में कार्यक्रम को किया संबोधित.

आगरा सर्किट हाउस ( Agra Circuit House) में ईटीवी भारत की बातचीत में पीएम मोदी की माता पर की गई आप नेता गोपाल इटालिया की अशोभनीय टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता कई बार हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री ने दिनेश शर्मा ने सीता माता को टेस्ट ट्यूब बेबी कहा था. दुर्गा माता का भी अपमान भाजपा विधायक और मंत्री कर चुके हैं. दिल्ली में तीन बार के निर्वाचित सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी कई बार भाजपा नेता अमर्यादित टिप्पणी कर चुके हैं. भाजपा नेता भाषा की बात करना बंद कर दें.



उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह (Uttar Pradesh in-charge and MP Sanjay Singh) ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि, भले ही विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी को करारी हार मिली हो लेकिन, जिला पंचायत के चुनाव में हमारे संगठन को 40 लाख से ज्यादा वोट मिले. कई जिला पंचायत सदस्य भी आप के चुने गए हैं. इससे साफ है कि लोकल बॉडी में आप धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है इसीलिए नगरी निकाय चुनाव पर हमारा पूरा फोकस है. नगरी निकाय चुनाव, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपना संगठन मजबूत कर रही है. मोहल्ला प्रभारी तक आम आदमी पार्टी बना रही है. क्योंकि, मोहल्ला प्रभारी के दम पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मजबूत पकड़ है.

बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब आम आदमी पार्टी का फोकस नगरीय निकाय चुनावों पर है. इसलिए, आप नगरीय निकाय चुनावों को लेकर अपना संगठन मजबूत कर रही है. इसलिए कार्यकर्ता सम्मेलन कर युवाओं को एकजुट कर रही है.

यह भी पढ़ें-सोते रहते हैं विधायक, इसलिए अधिकारी करते हैं हरामखोरी, BJP विधायक पर भड़के मंत्री सूर्यप्रताप शाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.