कुलबर्गी : कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के अलांद में तनाव का माहौल है. एक धार्मिक स्थल में कार्यक्रम को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं, जिसके बाद पहले धारा 144 लागू की गई, फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है. दरअसल एक मंदिर के शिवलिंग के अनादर के बाद कुछ हिंदू संगठन शिवलिंग शुद्धि और पूजा की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए 'अलांद चलो' (Aalanda Chalo) का आह्वान किया गया है, जिसका एक अन्य समूह विरोध कर रहा है.
पुलिस के मुताबिक मंदिर में विशेष पूजा की व्यवस्था की गई है. मंदिर के बगल में स्थित लाडले मशक दरगाह में भी आज ही शब-ए-बरात पर्व मनाया जा रहा है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कलबुर्गी पुलिस ने श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक, हिंदू कार्यकर्ता चैत्र कुंडपुरा और सिद्धलिंग स्वामीजी के 3 मार्च तक कलबुर्गी जिले में प्रवेश पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. जिला प्रशासन के फैसले का हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है. सिद्धलिंग स्वामीजी को इस मंदिर में एक सफाई धार्मिक कार्यक्रम का नेतृत्व करना था.
वहीं, आदेशों का उल्लंघन कर जिले में घुसने की कोशिश में हिंदू कार्यकर्ता चैत्र कुंडपुरा को शाहाबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रमोद मुतालिक ने कहा था कि कलबुर्गी के जिला आयुक्त हिंदू विरोधी रुख अपना रहे हैं. वहीं, पुलिस ने श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धलिंग स्वामीजी को हिरासत में लिया है, जो प्रवेश प्रतिबंध के बावजूद अलंदा शहर जा रहे थे. सिद्धलिंग स्वामीजी को कलबुर्गी के बाहरी इलाके कोटनूर के पास हिरासत में ले लिया गया है. स्वामीजी को जिला प्रशासन द्वारा शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रवेश के लिए अवरुद्ध कर दिया गया है.
श्रीराम सेना के अध्यक्ष सिद्धलिंग स्वामीजी के नेतृत्व में आलंदा चलो अभियान के कारण 100 मीटर के आसपास के कुछ मंदिरों में 144 धाराएं लगा दी हैं. श्री राम मंदिर और सरनबसवेश्वर मंदिर और शहर के रिंग पर विश्वराध्या मंदिर के 100 मीटर के भीतर 144 प्रतिबंध लगाए गए हैं.
पढ़ें- कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, विहिप ने की दोषी को फांसी की मांग
गौरतलब है कि कलबुर्गी सहित पूरे उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में शिवरात्रि उत्सव अत्यंत भक्ति और धूमधाम से मनाया जाता है. एक शिवलिंग अनादर मामले ने राज्य पुलिस विभाग को चिंतित कर दिया है क्योंकि इस मुद्दे से राज्य में कानून और व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका है.