आज का पंचांग : आज कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और रविवार है, जो सुबह 10.06 मिनट तक चलेगी. इस दिन पर माता काली का शासन है. रविवार होने के कारण इस दिन सूर्यदेव की पूजा भी की जाती है. यह ध्यान, दान, पूर्वजों की पूजा आदि के लिए अच्छा दिन है. इस दिन कोई नई शुरुआत नहीं करनी चाहिए.आज के दिन चंद्रमा मिथुन राशि और मृगशिरा नक्षत्र में रहेगा. मृगशिरा नक्षत्र दिन के 6.06 बजे तक रहेगा. इसके बाद आर्द्रा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. यह नक्षत्र कोई नया आर्ट सीखने, दोस्ती, नया वस्त्र धारण करने आदि के लिए अच्छा होता है. आज के दिन 5.36 बजे से 7.21 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. 18 June 2023 Panchang . Aaj ka Panchang . Aaj ka Rahukaal . #Panchang . Panchang 18 June .
- 18 जून का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : आषाढ़ पूर्णिमांत
- पक्ष : कृष्ण पक्ष
- दिन : रविवार
- तिथि : अमावस्या
- ऋतु : ग्रीष्म
- नक्षत्र : मृगशिरा नक्षत्र 6.06 बजे तक इसके बाद आर्द्रा नक्षत्र शुरू हो जाएगा
- दिशा शूल : पश्चिम
- चंद्र राशि : मिथुन
- सूर्य राशि : मिथुन
- सूर्योदय : 5.23 बजे
- सूर्यास्त : 7.21 बजे
- चंद्रोदय : चंद्रोदय नहीं
- चंद्रास्त : 7.50
- राहुकाल : 5.36 से 7.21 बजे
- यमगंड : 12.22 से 5.23 बजे
- आज के दिन विशेष मंत्र : ॐ सूर्याय नमः