ETV Bharat / bharat

Love Horoscope Today : कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल - special day 8 May 2023

आज सोमवार को मेष राशि- लव लाइफ के मोर्चे पर विवाद हो सकता है,संयमित व्यवहार से आपदा से बचा जा सकता है. वृष राशि- लव-लाइफ में सुख-संतोष का अनुभव होगा, पारिवारिक जीवन के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा. Love Rashifal . Love Horoscope . Horoscope . rashifal

v
zscfz
author img

By

Published : May 8, 2023, 6:11 AM IST

Updated : May 8, 2023, 11:16 AM IST

मेष Aries : आज का दिन मौज-मस्ती और मनोरंजन में व्यतीत होगा.थकान के कारण किसी काम में मन नहीं लगेगा.मन में किसी बात को लेकर चिंता रहेगी.दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ आज गलतफहमी या अनबन होगी.संयमित व्यवहार से आपदा से बचा जा सकता है.

वृष Taurus : आज आप दिन भर प्रसन्न रहेंगे.आज आप अपने प्रेम-जीवन में व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ पाएंगे और योजना के अनुसार काम भी कर पाएंगे.दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.महिलाओं को शुभ समाचार मिलने की संभावना है.मानसिक रूप से भी आप प्रसन्न रहेंगे.आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

मिथुन Gemini : जीवनसाथी की चिंता रहेगी.आपकी बातों से दोस्तों और लव-पार्टनर का दिल दुख सकता है.किसी की बात आपके स्वाभिमान को भी ठेस पहुंचा सकती है.मित्रों पर खर्चा होने की संभावना है.पेट संबंधित रोग से परेशानी रहेगी.किसी भी काम में जल्दबाजी न करें.

कर्क Cancer : आज शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में कमी रहेगी.सीने में दर्द या अन्य किसी विकार के कारण बेचैनी रहेगी.दोस्तों, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से आज तीखी नोकझोंक हो सकती है.बदनामी न हो इसका ध्यान रखें.आज आपको ज्यादातर जगहों पर खामोशी से अपना काम करना चाहिए.

सिंह Leo : मित्रों और लव-पार्टनर के साथ यात्रा संभव है.आज प्रेम-जीवन में सफलता का नशा आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा, इससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.प्रेमी से मुलाकात खुशी देगी.आप शांत दिमाग से किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.भाग्य में अचानक वृद्धि के अवसर मिलेंगे.

कन्या Leo : मन में नकारात्मक भावों के कारण भय रहेगा.दोस्तों और लव-पार्टनर के साथ मतभेद या विवाद हो सकता है.गलत खर्च की संभावना है.किसी से भी ज्यादा बहस या वाद-विवाद में न पड़ें.यात्रा की संभावना है.दोपहर बाद स्थिति में बदलाव आएगा और जीवनसाथी से पुराना विवाद सुलझेगा.सेहत अच्छी रहेगी.

तुला Libra : विरोधियों से बहस न करने की सलाह दी जाती है.शारीरिक कष्ट रहेगा.विवाद से बचने के लिए अधिकतर समय मौन ही रहें.लव पार्टनर और दोस्तों के मनोरंजन पर धन खर्च होगा.विदेश में बसे मित्रों और प्रेमियों के शुभ समाचार मिलेंगे.

वृश्चिक Scorpio : आज अनैतिक कार्यों से बचें.क्रोध और वाणी पर संयम रखें.सेहत को लेकर सावधान रहें.आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे.आज दोस्तों, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से संबंधों में नकारात्मकता आ सकती है.ध्यान आपको मानसिक शांति देगा.दोपहर बाद आपके विचार सकारात्मक रहेंगे.

धनु Sagittarius : रोमांस के सुखद पलों का आनंद उठाएंगे.आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक कार्यों के लिए आज का दिन अच्छा है.पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.मित्रों से लाभ होगा और यात्रा की भी संभावना है.अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है.स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.

मकर Capricorn : दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से आज लाभ होगा.वैवाहिक जीवन में सुख का अनुभव करेंगे.परिवार में लंबे समय से चला आ रहा विवाद सुलझेगा.दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर की जरूरतों पर आज आप पैसा खर्च कर सकते हैं.आप कुछ नए गहने भी ख़रीद सकते हैं.

कुम्भ Aquarius : लव बर्ड्स रचनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे.वैचारिक दृढ़ संकल्प से आपके कार्य सफल होंगे.नए वस्त्र, आभूषण या सामान की खरीदारी से मन प्रसन्न रहेगा.मनोरंजन व मनोरंजन के साधनों पर आज धन खर्च होगा.आत्मविश्वास बढ़ेगा.दोस्तों और लव-पार्टनर का साथ आपको रोमांचित करेगा.

मीन Pisces : भाग्य आज आप पर मेहरबान रहेगा. दिन भर मानसिक रूप से स्वस्थ रहें. आज प्रेम-जीवन, पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ रहेंगी. छोटी यात्रा और स्वादिष्ट भोजन की भी संभावना है. अपने विचारों और जुनून पर नियंत्रण रखें. मित्रों और लव-पार्टनर से विवाद होने की संभावना रहेगी. Horoscope . #Aajkaloverashifal . Love Rashifal . Love Horoscope .

ये भी पढ़ें: : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

मेष Aries : आज का दिन मौज-मस्ती और मनोरंजन में व्यतीत होगा.थकान के कारण किसी काम में मन नहीं लगेगा.मन में किसी बात को लेकर चिंता रहेगी.दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ आज गलतफहमी या अनबन होगी.संयमित व्यवहार से आपदा से बचा जा सकता है.

वृष Taurus : आज आप दिन भर प्रसन्न रहेंगे.आज आप अपने प्रेम-जीवन में व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ पाएंगे और योजना के अनुसार काम भी कर पाएंगे.दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.महिलाओं को शुभ समाचार मिलने की संभावना है.मानसिक रूप से भी आप प्रसन्न रहेंगे.आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

मिथुन Gemini : जीवनसाथी की चिंता रहेगी.आपकी बातों से दोस्तों और लव-पार्टनर का दिल दुख सकता है.किसी की बात आपके स्वाभिमान को भी ठेस पहुंचा सकती है.मित्रों पर खर्चा होने की संभावना है.पेट संबंधित रोग से परेशानी रहेगी.किसी भी काम में जल्दबाजी न करें.

कर्क Cancer : आज शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में कमी रहेगी.सीने में दर्द या अन्य किसी विकार के कारण बेचैनी रहेगी.दोस्तों, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से आज तीखी नोकझोंक हो सकती है.बदनामी न हो इसका ध्यान रखें.आज आपको ज्यादातर जगहों पर खामोशी से अपना काम करना चाहिए.

सिंह Leo : मित्रों और लव-पार्टनर के साथ यात्रा संभव है.आज प्रेम-जीवन में सफलता का नशा आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा, इससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.प्रेमी से मुलाकात खुशी देगी.आप शांत दिमाग से किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.भाग्य में अचानक वृद्धि के अवसर मिलेंगे.

कन्या Leo : मन में नकारात्मक भावों के कारण भय रहेगा.दोस्तों और लव-पार्टनर के साथ मतभेद या विवाद हो सकता है.गलत खर्च की संभावना है.किसी से भी ज्यादा बहस या वाद-विवाद में न पड़ें.यात्रा की संभावना है.दोपहर बाद स्थिति में बदलाव आएगा और जीवनसाथी से पुराना विवाद सुलझेगा.सेहत अच्छी रहेगी.

तुला Libra : विरोधियों से बहस न करने की सलाह दी जाती है.शारीरिक कष्ट रहेगा.विवाद से बचने के लिए अधिकतर समय मौन ही रहें.लव पार्टनर और दोस्तों के मनोरंजन पर धन खर्च होगा.विदेश में बसे मित्रों और प्रेमियों के शुभ समाचार मिलेंगे.

वृश्चिक Scorpio : आज अनैतिक कार्यों से बचें.क्रोध और वाणी पर संयम रखें.सेहत को लेकर सावधान रहें.आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे.आज दोस्तों, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से संबंधों में नकारात्मकता आ सकती है.ध्यान आपको मानसिक शांति देगा.दोपहर बाद आपके विचार सकारात्मक रहेंगे.

धनु Sagittarius : रोमांस के सुखद पलों का आनंद उठाएंगे.आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक कार्यों के लिए आज का दिन अच्छा है.पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.मित्रों से लाभ होगा और यात्रा की भी संभावना है.अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है.स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.

मकर Capricorn : दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से आज लाभ होगा.वैवाहिक जीवन में सुख का अनुभव करेंगे.परिवार में लंबे समय से चला आ रहा विवाद सुलझेगा.दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर की जरूरतों पर आज आप पैसा खर्च कर सकते हैं.आप कुछ नए गहने भी ख़रीद सकते हैं.

कुम्भ Aquarius : लव बर्ड्स रचनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे.वैचारिक दृढ़ संकल्प से आपके कार्य सफल होंगे.नए वस्त्र, आभूषण या सामान की खरीदारी से मन प्रसन्न रहेगा.मनोरंजन व मनोरंजन के साधनों पर आज धन खर्च होगा.आत्मविश्वास बढ़ेगा.दोस्तों और लव-पार्टनर का साथ आपको रोमांचित करेगा.

मीन Pisces : भाग्य आज आप पर मेहरबान रहेगा. दिन भर मानसिक रूप से स्वस्थ रहें. आज प्रेम-जीवन, पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ रहेंगी. छोटी यात्रा और स्वादिष्ट भोजन की भी संभावना है. अपने विचारों और जुनून पर नियंत्रण रखें. मित्रों और लव-पार्टनर से विवाद होने की संभावना रहेगी. Horoscope . #Aajkaloverashifal . Love Rashifal . Love Horoscope .

ये भी पढ़ें: : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

Last Updated : May 8, 2023, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.