ETV Bharat / bharat

Chocolate Day पर इजहार-ए-मोहब्बत को हैं तैयार तो सब्र से लें काम, जानिये अपनी लव लाइफ हाल - वेलेंटाइन डे 2023

Chocolate Day के दिन स्पेशल लव राशिफल में बताई गई सावधानियों को जानकर अपनी लव लाइफ प्लान करें और दिन को बेहतर बनाएं. Etv भारत हर दिन आपका लव राशिफल लेकर आता है, ताकि मेष से लेकर मीन तक हर राशि वाले ( Aaj Ka Love Rashifal ) जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात... Love Rashifal 9 February 2023 . Chocolate Day . valentine's week list

Chocolate Day
चॉकलेट डे
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 12:04 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 2:26 PM IST

हर दिन ईटीवी भारत आपका स्पेशल लव राशिफल बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक के लोगों के लिए आज चॉकलेट डे के दिन कैसा है लव राशिफल ( Aaj ka love Rashifal ), पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Chocolate Day . Love Rashifal 9 February 2023 .

मेष राशि

आज चॉकलेट डे के दिन फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ हुई मुलाकात से आपका मन खुश रहेगा. दोपहर के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण रहेगा. दोपहर के बाद भी ज्यादातर समय मौन रहने का प्रयास करें. नकारात्मक विचारों को मन में नहीं आने दें. आर्ट-लिटरेचर में रुचि रखने वाले लव-बर्ड्स के लिए आज का दिन शुभ है.

Chocolate Day
चॉकलेट डे 9 फरवरी

वृषभ राशि

आज Chocolate Day के दिन किसी खास के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. दोपहर के बाद लव-लाइफ में सुधार होगा. मन में उठती कल्पना की लहरें कुछ नया रोमांचक अनुभव करवाएंगी.

Chocolate Day
चॉकलेट डे 9 फरवरी

मिथुन राशि

नई योजना का आरंभ करने और नए रिश्तों की शुरुआत के लिए आज का दिन अनुकूल है. लव पार्टनर, फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ कोई विवाद दूर होगा. दोपहर के बाद घर में किसी विवाद का वातावरण बन सकता है. नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं लेकिन भाग्य आज आपका साथ देगा.

कर्क राशि

आज चॉकलेट डे के दिन आज आपको लव-लाइफ में नए संबंधों को बढ़ाने के अवसर मिलने वाले हैं. लव पार्टनर और रिश्तेदारों का साथ मिलेगा. वाणी की सुंदर शैली से लव-बर्ड्स अपना काम आसानी से बना लेंगे. दोपहर के बाद डेट पर जाने की संभावना है. स्वीटहार्ट के साथ निकटता का अनुभव करेंगे.

सिंह राशि

मैरीड कपल के बीच प्यार ज्यादा रहेगा. आज दोपहर बाद वाणी में उग्रता हो सकती है. पारिवारिक वातावरण में भी मेल-जोल होगा. विदेश में रहने वाले लव पार्टनर और रिश्तेदारों से आपको लाभ हो सकता है. आज फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ शॉपिंग आनंददायक रहेगी.

कन्या राशि

लव-लाइफ के लिए आज का दिन सकारात्मक है. मन को आज इमोशनन्स में ना बहने दें. आज किसी बात को लेकर मन थोड़ा उदास रहेगा. किसी बात की उलझन हो तो उसे दूर करने का प्रयास करें. लव-बर्ड्स किसी के साथ विवाद और झगड़े में न पड़ें.

तुला राशि

नए रिश्तों की शुरुआत आज ना करें. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से आपको विशेष लाभ होगा. दोपहर के बाद इमोशनल रहेंगे. चिंता से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. वाणी में संयम बनाए रखें. जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद हो सकता है.

वृश्चिक राशि

आज Chocolate Day के दिन लव-बर्ड्स के काम सरलता से पूरे होंगे. लव-लाइफ, गृहस्थ जीवन में मधुरता रहेगी. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ होगा.आवश्यक निर्णय दोपहर के बाद ना लें. आज शाम फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ अच्छे से गुजरेगी.

धनु राशि

आज आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी. लव-लाइफ में किसी बात को लेकर गुस्सा आएगा. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ दिन आनंद से बीतेगा. स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर रहेगा परंतु दोपहर के बाद कुछ सुधार होगा. लव-लाइफ में संतुष्टि बनी रहेगी.

मकर राशि

आपको मन से नकारात्मक विचार निकाल देना चाहिए. इससे आपकी लव-लाइफ पर असर पड़ेगा. प्रेम जीवन में संतुष्टि का अभाव रहेगा. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ उग्र बहस न हो जाए, इसका ध्यान रखें. ज्यादातर समय घर में मौन रहें. बाहर के खाने-पीने से आज परहेज करें. गलत कामों से आप दूर रहें.

कुम्भ राशि

आज साधारण सी बातों पर मैरीड-लाइफ में विवाद हो सकता है. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मानसिक चिंता रहेगी. योग और आध्यात्मिकता आपको मानसिक शांति देगी .

मीन राशि

आज आपका मन किसी चिंता में रहेगा. लव-लाइफ में आपको विघ्न आएंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ किसी विषय पर विवाद हो सकता है. इस दौरान लव-बर्ड्स को सावधानी रखनी होगी. बाहर खाने-पीने से बचें. मैरीड कपल के बीच विवाद हो सकता है. परिवार में शांति बनाए रखें. valentine's day week , valentine's day list , valentine's week list , valentine's week , valentine's day .

Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

हर दिन ईटीवी भारत आपका स्पेशल लव राशिफल बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक के लोगों के लिए आज चॉकलेट डे के दिन कैसा है लव राशिफल ( Aaj ka love Rashifal ), पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Chocolate Day . Love Rashifal 9 February 2023 .

मेष राशि

आज चॉकलेट डे के दिन फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ हुई मुलाकात से आपका मन खुश रहेगा. दोपहर के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण रहेगा. दोपहर के बाद भी ज्यादातर समय मौन रहने का प्रयास करें. नकारात्मक विचारों को मन में नहीं आने दें. आर्ट-लिटरेचर में रुचि रखने वाले लव-बर्ड्स के लिए आज का दिन शुभ है.

Chocolate Day
चॉकलेट डे 9 फरवरी

वृषभ राशि

आज Chocolate Day के दिन किसी खास के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. दोपहर के बाद लव-लाइफ में सुधार होगा. मन में उठती कल्पना की लहरें कुछ नया रोमांचक अनुभव करवाएंगी.

Chocolate Day
चॉकलेट डे 9 फरवरी

मिथुन राशि

नई योजना का आरंभ करने और नए रिश्तों की शुरुआत के लिए आज का दिन अनुकूल है. लव पार्टनर, फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ कोई विवाद दूर होगा. दोपहर के बाद घर में किसी विवाद का वातावरण बन सकता है. नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं लेकिन भाग्य आज आपका साथ देगा.

कर्क राशि

आज चॉकलेट डे के दिन आज आपको लव-लाइफ में नए संबंधों को बढ़ाने के अवसर मिलने वाले हैं. लव पार्टनर और रिश्तेदारों का साथ मिलेगा. वाणी की सुंदर शैली से लव-बर्ड्स अपना काम आसानी से बना लेंगे. दोपहर के बाद डेट पर जाने की संभावना है. स्वीटहार्ट के साथ निकटता का अनुभव करेंगे.

सिंह राशि

मैरीड कपल के बीच प्यार ज्यादा रहेगा. आज दोपहर बाद वाणी में उग्रता हो सकती है. पारिवारिक वातावरण में भी मेल-जोल होगा. विदेश में रहने वाले लव पार्टनर और रिश्तेदारों से आपको लाभ हो सकता है. आज फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ शॉपिंग आनंददायक रहेगी.

कन्या राशि

लव-लाइफ के लिए आज का दिन सकारात्मक है. मन को आज इमोशनन्स में ना बहने दें. आज किसी बात को लेकर मन थोड़ा उदास रहेगा. किसी बात की उलझन हो तो उसे दूर करने का प्रयास करें. लव-बर्ड्स किसी के साथ विवाद और झगड़े में न पड़ें.

तुला राशि

नए रिश्तों की शुरुआत आज ना करें. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से आपको विशेष लाभ होगा. दोपहर के बाद इमोशनल रहेंगे. चिंता से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. वाणी में संयम बनाए रखें. जीवनसाथी के साथ विचारों का मतभेद हो सकता है.

वृश्चिक राशि

आज Chocolate Day के दिन लव-बर्ड्स के काम सरलता से पूरे होंगे. लव-लाइफ, गृहस्थ जीवन में मधुरता रहेगी. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और लव पार्टनर से लाभ होगा.आवश्यक निर्णय दोपहर के बाद ना लें. आज शाम फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ अच्छे से गुजरेगी.

धनु राशि

आज आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी. लव-लाइफ में किसी बात को लेकर गुस्सा आएगा. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ दिन आनंद से बीतेगा. स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर रहेगा परंतु दोपहर के बाद कुछ सुधार होगा. लव-लाइफ में संतुष्टि बनी रहेगी.

मकर राशि

आपको मन से नकारात्मक विचार निकाल देना चाहिए. इससे आपकी लव-लाइफ पर असर पड़ेगा. प्रेम जीवन में संतुष्टि का अभाव रहेगा. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ उग्र बहस न हो जाए, इसका ध्यान रखें. ज्यादातर समय घर में मौन रहें. बाहर के खाने-पीने से आज परहेज करें. गलत कामों से आप दूर रहें.

कुम्भ राशि

आज साधारण सी बातों पर मैरीड-लाइफ में विवाद हो सकता है. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मानसिक चिंता रहेगी. योग और आध्यात्मिकता आपको मानसिक शांति देगी .

मीन राशि

आज आपका मन किसी चिंता में रहेगा. लव-लाइफ में आपको विघ्न आएंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ किसी विषय पर विवाद हो सकता है. इस दौरान लव-बर्ड्स को सावधानी रखनी होगी. बाहर खाने-पीने से बचें. मैरीड कपल के बीच विवाद हो सकता है. परिवार में शांति बनाए रखें. valentine's day week , valentine's day list , valentine's week list , valentine's week , valentine's day .

Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

Last Updated : Feb 9, 2023, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.