हर दिन ईटीवी भारत के साथ आपको स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) जानने का मौका मिलता है. उसके जरिए आप अपने लव लाइफ को लेकर कुछ प्लान कर सकते हैं या फिर सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal). जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात....
मेष (ARIES) आज के दिन आपके लिए चंद्रमा की स्थिति ग्यारहवें भाव में होगी. आज किसी सामाजिक काम में शामिल होने पर मित्रों तथा स्नेहियों के साथ अच्छा दिन बीतेगा. घर-परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा. संतान से अच्छे समाचार प्राप्त कर सकेंगे. वैवाहिक जीवन में शांति और मेल-जोल बना रहेगा. शादीशुदा जातकों के घरेलू जीवन में प्रेम और अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा. जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं, उन्हें किसी बात पर गुस्सा आए तो उसे काबू में रखिए, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है.
वृषभ (TAURUS) आज के दिन आपके लिए चंद्रमा की स्थिति दसवें भाव में होगी. आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी है. व्यवसाय करने वालों के लिए आज का दिन बहुत लाभदायी रहेगा. कम मेहनत में ज्यादा लाभ का योग है. पारिवारिक जीवन में भी सुख और संतोष का अनुभव होगा. अपने प्रियतम के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. आज आप रोमांटिक रह सकते हैं. दाम्पत्य जीवन वालों को प्रेम और सुख की प्राप्ति होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए अपने प्रिय को प्रपोज करने के लिए खास दिन बन सकता है.
मिथुन (GEMINI) आज के दिन आपके लिए चंद्रमा की स्थिति नवें भाव में होगी. आप का दिन कुछ प्रतिकूल रह सकता है. विरोधियों से सावधानी बरतें. दांपत्य जीवन में ठहराव रहेगा और स्थितियां अनुकूल बनेंगी, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से कुछ बातें कहने में संकोच कर सकते हैं. प्रेमी के मन के अनुरुप ही आचरण करें. तभी कोई गुड न्यूज मिलेगी.
कर्क (CANCER) आज के दिन आपके लिए चंद्रमा की स्थिति आठवें भाव में होगी. प्रत्येक विषय में आज सावधानीपूर्वक व्यवहार करें. महिलाओं को नेगेटिव विचारों से दूर रहना होगा. वैवाहिक जीवन बिता रहे जातकों को तनाव से मुक्ति मिलने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ आगे का प्लान बनाने का योग है.
सिंह (LEO) आज के दिन आपके लिए चंद्रमा की स्थिति सातवें भाव में होगी. आज का दिन मध्यम फलदायी है. दांपत्यजीवन में जीवनसाथी के साथ किसी बात पर मतभेद हो सकता है. प्रेम संबंधों में दरार आने की संभावना है. जो लोग वैवाहिक जीवन जी रहे हैं उन्हें वैवाहिक जीवन में तनाव मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ कुछ मुद्दों पर मतभेद हो तो अकेले में सीधी बात करके हल कर लें.
कन्या (VIRGO) आज के दिन आपके लिए चंद्रमा की स्थिति छठे भाव में होगी. आज आपके लिए दिन शुभ है. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. महिलाओं के मायके से खुशखबरी आएगी. अपने प्रिय के साथ अच्छा समय गुजारने का मौका मिलेगा. लव लाइफ में आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. आप और आपका प्रिय दिनभर साथ रहेगा. विवाहितों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
तुला (LIBRA) आज के दिन आपके लिए चंद्रमा की स्थिति पांचवें भाव में होगी. आप का दिन मध्यम फलदायी होगा. नौकरीपेशा लोगों को महिलाओं से विवाद से बचना होगा. चुगली करने वाले आपकी लव लाइफ में कुछ गड़बड़ कर सकते हैं. इनसे सावधान रहने पर लव लाइफ में आपके लिए दिन अच्छा रहेगा और अपने प्रिय से खूबसूरत बातें करेंगे और उन्हें प्रभावित करने में सफल रहेंगे.
वृश्चिक (SCORPIO) आज के दिन आपके लिए चंद्रमा की स्थिति चौथे भाव में होगी. आज के दिन आप शारीरिक और मानसिक रूप से भय व्याप्त हो सकता है. किसी खास प्रेमी या सगे- संबंधियों के साथ अनबन होने की आशंका है. जमीन, वाहन या कोई और कीमती चीज इसका कारण बनेगी. जो लोग प्रेम कर रहे हैं जीवन में हैं उन्हें आज एक दूसरे साथ खाने पीने व लांग ड्राइव पर जाने की संभावना है, जिससे प्रिय के साथ समय बिताने का भरपूर मौका मिलेगा.
धनु (SAGITTARIUS) आज आपके लिए चंद्रमा की स्थिति तीसरे भाव में होगी. आप अध्यात्म में विशेष रुचि रखेंगे. इससे मानसिक शांति और आनंद प्राप्त कर सकेंगे. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और प्रेम जीवन में भी आपको सुखद पल बिताने को मिलेंगे. हालांकि दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर होगा.
मकर (CAPRICORN) आज आपके लिए चंद्रमा की स्थिति दूसरे भाव में होगी. आज आप शेयर मार्केट में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. जीवनसाथी से संबंध सुधरेंगे, लेकिन प्रेमिका से नाराजगी का सामना कर सकते हैं. किसी को समय देकर इंतजार न कराएं. आपको भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
कुंभ (AQUARIUS) आज आप के लिए चंद्रमा की स्थिति पहले भाव में होगी. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. सगे-संबंधियों तथा मित्रों से मिष्ठान और सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद ले सकेंगे. सामूहिक पर्यटन का भी योग है. कार्यस्थल से भी पूरा सहयोग मिलेगा. आज अपने दिल की बात कहने का मौका मिले तो चूकना नहीं चाहिए. वैवाहिक जीवन में चल रहा तनाव दूर होगा.
मीन (PISCES) आज आपके लिए चंद्रमा की स्थिति बारहवें भाव में होगी. आज लालच छोड़ने और पूंजी निवेश में ध्यान रखने का योग है. स्वजनों से दूर रहने का कष्ट हो सकता है, लेकिन यह फैसला लाभकारी होगा. प्रेम प्रसंग कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवा सकता है. वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव आए तो किसी खास से सलाह लेकर सुलझाएं. महिला प्रेमी कोई गुड या बैड न्यूज दे सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप