हर दिन ईटीवी भारत के साथ आपको आपका लव राशिफल (Love Horoscope) बताता है, जिसमें हर दिन की लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारियां होती हैं. उनके आधार पर आप अपने दिन के कार्य व गतिविधियां प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) के लोगों के लिए आज के दिन कैसा होगा और आज का लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal) क्या कहता है... जानने के लिए पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर जरूरी बात....
मेष (ARIES Love Rashifal) आज चंद्रमा आज आपके लिए ग्यारहवें भाव में होगा. आज दोस्तों के साथ आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं. प्रेमी जन बाहर घूमने फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं. रिश्ते को बरकरार रखने के लिए आपसी गलफहमियों से दूर रहना होगा.
वृषभ (TAURUS Love Rashifal) आज चंद्रमा आपके लिए दसवें भाव में होगा. नौकरी में पदोन्नति मिलने पर प्रेमिका व पत्नी को गिफ्ट लेकर जाना चाहिए. गृहस्थजीवन में सुख शांति बनी रहेगी. दांपत्यजीवन में मधुरता बनी रहेगी. आज किसी विरोधी को कड़वाहट के साथ जवाब न दें. इससे अनावश्यक तनाव से बचे रहेंगे.
मिथुन (GEMINI Love Rashifal) आज चंद्रमा आपके लिए नवें भाव में होगा. प्रतिकूल संयोग से आपके कार्य में विलंब हो सकता है. ऐसे में दांपत्य जीवन के महत्वपूर्ण कार्य या निर्णय आज स्थगित रखें. प्रेमिका या प्रेमी की जिद पूरी करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.
कर्क (CANCER Love Rashifal) चंद्रमा आज आपके लिए आठवें भाव में होगा. वैचारिक रूप से नकारात्मकता दिख सकती है. नए परिचितों में से कुछ प्रगाढ़ दोस्ती लायक मिल सकते हैं. आज दावतों का योग है. घर परिवार या किसी नजदीकी से साथ दावत करने का मौका मिलेगा.
सिंह (LEO Love Rashifal) चंद्रमा आज आपके लिए सातवें भाव में होगा. वैवाहिक जीवन में तकरार होने से पति-पत्नी के बीच में तनाव हो सकता है. इसीलिए महिला मित्रों को लेकर सावधानी बरतें. मन में आए नकारात्मक विचारों को दूर करने के लिए आध्यात्म का सहारा लें.
कन्या (VIRGO Love Rashifal) चंद्रमा आज आपके लिए छठे भाव में होगा. आज के दिन आप स्फूर्ति तथा अच्छे स्वास्थ्य का अनुभव करेंगे. महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे. हालांकि प्रेम जीवन में संतुष्टि का भाव रहेगा. पत्नी या प्रेमिका खुश रखने के लिए उसके पसंद की मिठाई खिलाएं.
तुला (LIBRA Love Rashifal) आज आपके लिए पांचवें भाव में होगा. वैचारिक रूप से समृद्धता रहेगी. नए व्यक्तियों के साथ संबंध अच्छे बनेंगे. अनावश्यक खान-पान से परहेज करें. जीवन साथी को समय दें और उसके सुझावों को ध्यान से सुनकर अमल करने की कोशिश करें.
वृश्चिक (SCORPIO Love Rashifal) चंद्रमा आज आपके लिए चौथे भाव में होगा. आज शांत चित्त से दिन गुजरेगा. मन किसी खास बात को लेकर चिंता हो तो नकारात्मक विचार को मन से निकाल दें. प्रेम जीवन में संतुष्टि के लिए दूसरों की भावना को समझना व सम्मान करना जरूरी है.
धनु (SAGITTARIUS Love Rashifal) चंद्रमा आज आपके लिए तीसरे भाव में होगा. भाई-बहनों के साथ मुलाकात होगी. अपनों की खुशी के लिए खर्च करने की इच्छा होगी. बेवजह प्यार के लिए किसी के पीछे न पड़ें. इसके कारण बदनामी झेलनी पड़ सकती है.
मकर (CAPRICORN Love Rashifal) चंद्रमा आज आपके लिए दूसरे भाव में होगा. आज परिजनों के साथ वाद-विवाद हो तो वाणी पर संयम रखें. आज जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे बने रह सकते हैं. किसी खास की मदद के लिए आगे आ सकते हैं.
कुंभ (AQUARIUS Love Horoscope) चंद्रमा आज आपके लिए पहले भाव में होगा. घर परिवार के सदस्यों के भोजन का आनंद मिलेगा. दांपत्यजीवन की मधुरता का आनंद ले सकेंगे. पूरा दिन आपके लिए खास होने वाला है.
मीन (PISCES Love Horoscope) चंद्रमा आज आपके लिए बारहवें भाव में होगा. आज आपका मन एकाग्र नहीं रहे तो सावधानी बरतें रहना पड़ेगा. वाणी पर अंकुश नहीं रखने का नुकसान हो सकता है. किसी से दिल की बात कहने में न हिचकिचाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप