ETV Bharat / bharat

मुंबई: ट्यूशन से लौट रही नाबालिग की युवक ने की हत्या, गिरफ्तार - Girl stabbed to death in front of her mother

कल्याण पूर्व के तीसगांव इलाके में बुधवार शाम एक 20 साल के युवक ने 11 साल की नाबालिग लड़की की धारदार चाकू से वार कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार शाम करीब 8 बजे की है. पढ़ें पूरी खबर...

ठाणे अपराध समाचार
ठाणे अपराध समाचार
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 10:32 AM IST

मुंबई में ट्यूशन से लौट रही नाबालिग की युवक ने की हत्या

ठाणे : महाराष्ट्र में लड़कियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है. ताजा मामला मुंबई के उपनगरीय इलाके ठाणे से जुड़ा है. ठाणे के कल्याण पूर्व इलाके में एक युवक ने ट्यूशन से आ रही एक लड़की (उम्र 11 वर्ष) की हत्या कर दी. यह घटना कल्याण पूर्व के तीसगांव के दुर्गा दर्शन सोसायटी के परिसर में हुई. हमलावर युवक को इलाके के नागरिकों ने पकड़ कर कोलसेवाड़ी पुलिस को सौंप दिया है. हमलावर का नाम आदित्य कांबले (20) बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि शाम सात बजे से आरोपी आदित्य दुर्गा दर्शन सोसायटी परिसर में पहुंचा था. उसने वहां लोगों से पीड़ित लड़की के घर वापस आने के समय के बारे में जानकारी ली. लोगों को उस समय उसके इरादे के बारे में पता नहीं चला. जानकारी के मुताबिक आरोपी आदित्य शाम सात बजे से आठ बजे तक सोसायटी के परिसर में ही पीड़िता के आने का इंतजार करता रहा.

पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार रात आठ बजे बच्ची अपनी मां के साथ प्राइवेट ट्यूशन क्लास से वापस लौटी. जब वह सोसायटी की सीढ़ियों से अपने घर की जा रही थी तभी आरोपी आदित्य ने पीछे से आकर पहले पीड़िता की मां को धक्का दिया और फिर लड़की पर हमला कर दिया. उसने बेरहमी से एक के बाद एक आठ वार किये. पीड़िता की मां ने आरोपी को रोकने और बच्ची की जान बचाने की असफल कोशिश की.

आरोपी आदित्य के बेरहमी से किये गये वार के कारण लड़की सीढ़ियों पर गिर गई. सीने पर किये गये गंभीर हमले के कारण उसके शरीर से काफी खून बह रहा था. पीड़िता के मां की चीख-पुकार सुनकर सोसायटी के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे. आदित्य वहां से भाग रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. उसने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणजी घेटे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख ने भी मौका-ए-वारदात की जांच की. दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल लड़की को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज शुरू होते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें

पुलिस की ओर से बताया गया है कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी आदित्य लांबे समय से पीड़िता के पीछे पड़ा था. पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जानकारी और साक्ष्यों के अनुसार यह किसी तरह के गुस्से में आकर किया गया हमला लगता है. मामले की जांच और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. कल्याण पूर्व इलाके में दिनोंदिन अपराध बढ़ने से नागरिकों में चिंता का माहौल है.

मुंबई में ट्यूशन से लौट रही नाबालिग की युवक ने की हत्या

ठाणे : महाराष्ट्र में लड़कियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है. ताजा मामला मुंबई के उपनगरीय इलाके ठाणे से जुड़ा है. ठाणे के कल्याण पूर्व इलाके में एक युवक ने ट्यूशन से आ रही एक लड़की (उम्र 11 वर्ष) की हत्या कर दी. यह घटना कल्याण पूर्व के तीसगांव के दुर्गा दर्शन सोसायटी के परिसर में हुई. हमलावर युवक को इलाके के नागरिकों ने पकड़ कर कोलसेवाड़ी पुलिस को सौंप दिया है. हमलावर का नाम आदित्य कांबले (20) बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि शाम सात बजे से आरोपी आदित्य दुर्गा दर्शन सोसायटी परिसर में पहुंचा था. उसने वहां लोगों से पीड़ित लड़की के घर वापस आने के समय के बारे में जानकारी ली. लोगों को उस समय उसके इरादे के बारे में पता नहीं चला. जानकारी के मुताबिक आरोपी आदित्य शाम सात बजे से आठ बजे तक सोसायटी के परिसर में ही पीड़िता के आने का इंतजार करता रहा.

पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार रात आठ बजे बच्ची अपनी मां के साथ प्राइवेट ट्यूशन क्लास से वापस लौटी. जब वह सोसायटी की सीढ़ियों से अपने घर की जा रही थी तभी आरोपी आदित्य ने पीछे से आकर पहले पीड़िता की मां को धक्का दिया और फिर लड़की पर हमला कर दिया. उसने बेरहमी से एक के बाद एक आठ वार किये. पीड़िता की मां ने आरोपी को रोकने और बच्ची की जान बचाने की असफल कोशिश की.

आरोपी आदित्य के बेरहमी से किये गये वार के कारण लड़की सीढ़ियों पर गिर गई. सीने पर किये गये गंभीर हमले के कारण उसके शरीर से काफी खून बह रहा था. पीड़िता के मां की चीख-पुकार सुनकर सोसायटी के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे. आदित्य वहां से भाग रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. उसने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणजी घेटे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख ने भी मौका-ए-वारदात की जांच की. दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल लड़की को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज शुरू होते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें

पुलिस की ओर से बताया गया है कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी आदित्य लांबे समय से पीड़िता के पीछे पड़ा था. पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जानकारी और साक्ष्यों के अनुसार यह किसी तरह के गुस्से में आकर किया गया हमला लगता है. मामले की जांच और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. कल्याण पूर्व इलाके में दिनोंदिन अपराध बढ़ने से नागरिकों में चिंता का माहौल है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.