ऋषिकेश/श्रीनगर: उत्तराखंड में देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी (Totaghati near Devprayag Vyasi) के पास एक ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को ऋषिकेश एम्स भेज दिया है. वहीं चालक का करीब 8 घंटे बाद शव बरामद हो सका.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ व्यासी (SDRF Vyasi) से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम मौके के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकाला और तत्काल हॉस्पिटल भेजा.
देवप्रयाग एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है. घायल का नाम सुनील (27) पुत्र साहब सिंह निवासी पटोड़ी चंबा टिहरी गढ़वाल है. ट्रक का चालक हादसे के बाद काफी समय तक नहीं मिला. करीब 8 घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद चालक का शव बरामद हुआ.
सरिया ले जा रहा था ट्रक: देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक आज सुबह एक कैंटर आइसर ट्रक अनियंत्रित होकर तोताघाटी में लगभग 300 फुट नीचे खाई में गिर गया है. यह ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर सरिया एंगल ले जा रहा था. वाहन में कुल 2 लोग सवार थे. इस हादसे में एक घायल को 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है .घायल ने बताया है कि ड्राइवर गाड़ी के साथ ही नीचे चला गया. इसके बाद राहत बचाव कार्य चलाया गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद व्यासी एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: पुल शटरिंग गिरने के मामले में बड़ा एक्शन, जेल भेजे गए प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर
तोताघाटी में वाहन दुर्घटना में करीब आठ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. कड़ी मशक्कत के बाद लापता चल रहे ड्राइवर का शव बरामद किया जा सका. ड्राइवर ट्रक के साथ ही 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था. ड्राइवर का नाम चंद्र मोहन पुत्र प्रेम लाल कीर्तिनगर बताया जा रहा है. चंद्र मोहन चौरास का रहने वाला था.