ऋषिकेश: AIIMS में काम करने वाला एक युवक मधुमक्खियों के हमले के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. 26 वर्षीय राहुल नौटियाल ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग आफिसर के पद पर है. जानकारी के अनुसार जब राहुल नौटियाल ड्यूटी के बाद स्कूटी से अपने घर लौट रहा था तब रास्ते में ये घटना घटी. युवक का घर अठुरवाला जौलीग्रांट में है.
स्कूटी सवार पर मधुमक्खियों का हमलाः ये घटना ऋषिकेश देहरादून स्टेट हाइवे की है. वन विभाग चौकी से कुछ दूरी पर ही स्कूटी के घर लौट रहे राहुल नौटियाल पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. ये देखकर आसपास के वाहन चालकों ने उसकी मदद करनी चाही तो मधुमक्खियों ने उन कार सवार लोगों पर भी हमला कर दिया और उनकी कार में घुस गईं.
पढ़ें-Nainital Leopard Terror: नैनीताल डिग्री कॉलेज के पास घूमता दिखा गुलदार, छात्रों में दहशत
कान से निकली जिंदा मधुमक्खीः राहुल नौटियाल को किसी तरह 108 सेवा की मदद से राहुल को जौलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल लाया गया. फिलहाल राहुल की हालत गंभीर है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. राहुल के पिता ओमप्रकाश नौटियाल ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने राहुल के शरीर से मधुमक्खी के करीब 300 डंक निकाले हैं. राहुल के पिता ने बताया कि डॉक्टरों ने उसके कान के अंदर से जिंदा मधुमक्खी भी निकाली है. फिलहाल राहुल आईसीयू में भर्ती है, उसकी हालत गंभीर है.
उधर, लोगों का कहना है कि इस घटना की सूचना जब उन्होंने वन विभाग चौकी में तैनात वन कर्मियों को दी तो उनकी ओर से सही जवाब नहीं मिला. फोन पर बातचीत में व्यस्त वन कर्मी ने ये कहा कि मधुमक्खी के काटने से कुछ नहीं होगा, ज्यादा से ज्यादा बेहोश हो जाएगा. जबकि लोग संबंधित क्षेत्र में धुआं के जरिए मधुमक्खियों को भगाने की मांग कर रहे थे.