अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान की ओर से घुसे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को आते देखा. जिस पर उन्होंने गोलियां दागीं. बीएसएफ की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया है.
बता दें कि पिछले महीने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक महिला दस्ते ने 3.1 किलोग्राम नशीले पदार्थ के साथ पाकिस्तान से पंजाब के अमृतसर जिले की सीमा में दाखिल हुए एक ड्रोन को मार गिराया और सीमा पार से मादक द्रव्य की तस्करी की साजिश नाकाम कर दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने रात को अमृतसर शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर में चाहरपुर गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को घुसते देखा.
उन्होंने बताया कि 73 बटालियन की दो महिला कांस्टेबल ने ड्रोन पर 25 गोलियां दागीं और उसे रात 11 बजकर पांच मिनट पर मार गिराया. तलाश अभियान के दौरान बीएसएफ को छह रोटर (पंख) वाला मानवरहित यान 'हेक्साकॉप्टर' आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला. उन्होंने बताया कि 18 किलोग्राम वजनी ड्रोन में 3.11 किलोग्राम नशीला पदार्थ रखा था, जिसे उसके नीचे सफेद रंग की एक पॉलिथीन में लपेटकर रखा गया था.
ये भी पढ़ें- घने कोहरे में भी जारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ निगरानी मुस्तैद