बोलपुर: पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एक नवविवाहित महिला और उसका पूर्व प्रेमी सोमवार को महिला के पिता को कथित तौर पर एक कार के नीचे कुचलने के बाद भाग गए. जानकारी के अनुसार महिला के पिता ने महिला और उसके प्रेमी को एक साथ रंगे-हाथों पकड़ लिया था. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपनी शादी से पहले बोलपुर के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी. हालांकि, महिला के माता-पिता उनके संबंध को लेकर राजी नहीं थे और उन्होंने अपनी बेटी की शादी किसी अन्य व्यक्ति से तय कर दी और महिला की शादी करा दी. माता-पिता की बात मान कर महिला ने भी उनकी पसंद के व्यक्ति से शादी कर ली.
शादी के आठ दिन बाद ही, 'अष्टमंगला' के शुभ अवसर पर, वह अपने पति के साथ अपने माता-पिता के घर लौट आई. महिला के पूर्व प्रेमी को जब उसके वापस आने की खबर हुई, तो वह अपनी कार लेकर महिला के घर पहुंच गया, जिसके बाद महिला उसके साथ घूमने के लिए चली गई. सोमवार को भी दोनों कार से घूमने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान महिला के माता-पिता ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.
पिता ने महिला को डांटते हुए वापस घर चलने के लिए कहा, लेकिन महिला ने घर जाने से इनकार कर दिया. वह दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन इसी दौरान महिला के प्रेमी ने पिता के ऊपर कार चढ़ा दी. पिता को कार से कुचलने के बाद महिला और उसका प्रेमी उन्हें खून से लथपथ छोड़ फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोग घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
महिला के परिवार से शिकायत मिलने के बाद बोलपुर पुलिस हरकत में आई. लड़की का पति अपनी मां के साथ बोलपुर में है. आरोपी महिला की मां ने कहा कि 'हम सख्त सजा की मांग करते हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमें यकीन है कि वे उन्हें पकड़ लेंगे.'