तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक नवजात बच्ची को 3 लाख रुपये में बेचने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची का जन्म 7 अप्रैल को थैक्कड़ अस्पताल में जन्म हुआ था. करमाना की एक महिला ने 10 अप्रैल को बच्ची को खरीदा. इस घटना की जानकारी बाल कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं को 17 अप्रैल को लगी, जिसके बाद बाल कल्याण समिति ने नवजात बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया. महिला ने बताया कि उसने बच्ची को पालने के लिए खरीदा था. उनके बच्ची के पिता को पहली किश्त ₹15 हजार और उसके बाद ₹25 हजार दिए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हस्तक्षेप कर नवजात की बिक्री रुकवा दी. बच्ची बेचने की घटना की सबसे पहले जानकारी बाल कल्याण समिति को मिली. बाल कल्याण समिति के निर्देश के बाद थंबनूर पुलिस की विशेष शाखा ने घटना की जांच की और बच्ची को बरामद कर लिया. बच्ची अब बाल कल्याण समिति की देखरेख में है. बाल कल्याण समिति ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, पुलिस नवजात बच्ची के माता-पिता का पता लगाने में जुटी है. इसलिए पुलिस ने मामले पर अधिक जानकारी जारी नहीं की है. पुलिस का मानना है कि इससे जांच प्रभावित होगी.
ये भी पढ़ें- Kerala News: भाभी को मारने के लिए बनाई थी योजना, पर मौत भांजे की हो गई
महिला का स्पष्टीकरण: महिला ने मीडिया को बताया कि बिक्री पूर्व-व्यवस्थित थी और बच्ची एक दोस्त से खरीदा गया है. वह बच्ची की मां को करीब दो साल से जानती है. महिला ने स्पष्ट किया कि उन्होंने उससे दोस्ती के कारण उसे बच्ची को सौंप दिया है. महिला ने कहा कि वह बच्ची को अपने साथ ले जाना चाहती है और बच्ची को कानूनी रूप से गोद लेना चाहती है.