नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर सोमवार रात को एक पिता ने अपनी 2 बेटियों पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. साथ ही पत्नी और नाती इस हमले में गंभीररूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने सभी पर रात के वक्त सोते समय कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर परबतसर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी पिता मानाराम को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
दरअसल, जिले के परबतसर थाना इलाके के दिलढाणी गांव में मानसिक रुप से बीमार 57 साल के एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार पर देर रात कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. उस वक्त परिवार के सभी सदस्य नींद में सो रहे थे. पति ने अपनी पत्नी (50 साल) की केसर, 26 साल की बेटी मीरा, 20 साल की बेटी रेखा और सात साल के मीरा के बेटे प्रिंस पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिसमें मौके पर दोनों बेटियों ने दम तोड़ दिया. वहीं, पत्नी और नाती का इलाज परबतसर चिकित्सालय से अजमेर में रेफर कर दिया है.
पढ़ें : Opium Smuggling Case in Ajmer : GRP ने 10 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश राम चौधरी ने बताया कि मानाराम के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि वह पिछले 5 साल से मानसिक तौर पर बीमार था और हो सकता है इसी के चलते उसने ये कदम उठाया हो. उन्होंने बताया कि मानाराम को पुलिस ने तलाश करके हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है.