कुर्नूल : तेलंगाना के कुर्नूल जिले में एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार का खुलासा किया है. रंगारेड्डी जिले के तलाकोंडापल्ली मंडल कोरेंटकुंटा टांडा के सरपंच रामुलु ने बेलमपल्ली में एक मिल चलाने के लिए खनन विभाग में आवेदन किया था. सरपंच रामुलु ने तहसीलदार से अनुमति और सर्वेक्षण के लिए अनुरोध किया. इस पर तहसीलदार ने काम पूरा करने के लिए कलवाकुरति शहर के निवासी वेंकटैया गौड़ से मिलने का सुझाव दिया.
जब सरपंच रामुलु ने वेंकटैया गौड़ से काम के सिलसिले में मिला, तब काम के एवज में वेंकटैया गौड़ ने 6 लाख रुपये रिश्वत की मांग की. 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. इसके बाद सरपंच रामुलु ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों से संपर्क किया.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ नक्सल हमला : तेलंगाना पुलिस सतर्क, तलाशी अभियान तेज
पूरी प्लानिंग के साथ रामुलु वेंकटैया गौड़ के घर गया और पैसों को सौंप दिया. मौके पर पहले से तैयार एसीबी के अधिकारियों ने वेंकटैया के घर पर छापा मारा. इस दौरान गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए वेंकटैया गौड़ ने दरवाजा बंद कर दिया और गैस चूल्हे पर पांच लाख रुपये रखकर जला दिया. एसीबी को लगभग 70 प्रतिशत मुद्रा जली हुई मिली.
एसीबी डीएसपी श्रीकृष्ण गौड़ ने बताया कि टीम ने एक साथ दो जगह छापेमारी की थी. एसीबी टीम द्वारा आरोपी वेंकटैया गौड़ के घर पर और तहसीलदार के कार्यालय के साथ ही एलबी नगर स्थित घर पर छापेमारी की गई.