अहमदाबाद : गुजरात के सौराष्ट्र स्थित गिर सोमनाथ के कई इलाकों में आज भूकंप झटके महसूस किए गए. सबसे पहले सुबह 4:00 बजे 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया. उसके बाद सुबह 5:52 बजे 1.3 की तीव्रता के झटके महसूस हुए. भूंकप का अगला झटका 11.14 मिनट महसूस किया गया और रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई.
भूकंप का केंद्र तलाला ग्रामीण क्षेत्र में यहां से नौ किमी उत्तर पूर्व पर था.
ग्रामीण इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए.
पढ़ें - अरब सागर में मिला दुर्घनाग्रस्त मिग 29 का मलबा, पायलट की तलाश जारी
भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र तलाला से 9 किमी उत्तर-पूर्व में था. हालांकि, राहत की खबर यह है कि भूकंप से किसी के हताहत या नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है.