ETV Bharat / bharat

हैदराबाद:  एलकेजी छात्रा का यौन उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तार - telangana minor girl rape

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से मंगलवार को एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. आरोप है कि बंजारा हिल्स इलाके में एक स्कूल के प्रिंसिपल के ड्राइवर ने चार वर्षीय एलकेजी छात्रा का यौन उत्पीड़न किया.

हैदराबाद में एलकेजी की लड़की का यौन उत्पीड़न
हैदराबाद में एलकेजी की लड़की का यौन उत्पीड़न
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 3:40 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से मंगलवार को एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. आरोप है कि बंजारा हिल्स इलाके में एक स्कूल के प्रिंसिपल के ड्राइवर ने चार वर्षीय एलकेजी छात्रा का यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की हरकतों के चलते मासूम बेसुध हो गई थी. जब मां ने बच्ची से पूछा तो घटना का पता चला.

पढ़ें: कर्नाटक में ऑनर किलिंग: दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी बेटी, पिता ने दोनों को मार डाला

घटना का पता चलते ही पीड़िता के परिजनों और दोस्तों ने ड्राइवर रजनी कुमार की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस और परिवारवालों के मुताबिक चार साल की मासूम एलकेजी बंजारा हिल्स के एक स्कूल में पढ़ रही है. बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल का ड्राइवर करीब दो महीने से बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था. गुस्साये परिजनों ने एक बार तो स्कूल के प्रिंसिपल पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ ने बीच-बचाव किया.

पढ़ें: दूसरे धर्म की युवती से प्यार करने की सजा, कलबुर्गी में युवक की बेरहमी से हत्या

सूचना मिलने पर बंजारा हिल्स थाने से पुलिसकर्मी अंबिका और मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और चालक रजनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की. बंजारा हिल्स थाने के इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि मासूम को हेल्प सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है और आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय लोग बंजारा हिल्स थाने पहुंचे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए नारेबाजी की. पूर्व एमएलसी रामुलु नाइक के नेतृत्व में कांग्रेस के कई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से मंगलवार को एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. आरोप है कि बंजारा हिल्स इलाके में एक स्कूल के प्रिंसिपल के ड्राइवर ने चार वर्षीय एलकेजी छात्रा का यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की हरकतों के चलते मासूम बेसुध हो गई थी. जब मां ने बच्ची से पूछा तो घटना का पता चला.

पढ़ें: कर्नाटक में ऑनर किलिंग: दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी बेटी, पिता ने दोनों को मार डाला

घटना का पता चलते ही पीड़िता के परिजनों और दोस्तों ने ड्राइवर रजनी कुमार की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस और परिवारवालों के मुताबिक चार साल की मासूम एलकेजी बंजारा हिल्स के एक स्कूल में पढ़ रही है. बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल का ड्राइवर करीब दो महीने से बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था. गुस्साये परिजनों ने एक बार तो स्कूल के प्रिंसिपल पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ ने बीच-बचाव किया.

पढ़ें: दूसरे धर्म की युवती से प्यार करने की सजा, कलबुर्गी में युवक की बेरहमी से हत्या

सूचना मिलने पर बंजारा हिल्स थाने से पुलिसकर्मी अंबिका और मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और चालक रजनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की. बंजारा हिल्स थाने के इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि मासूम को हेल्प सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है और आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय लोग बंजारा हिल्स थाने पहुंचे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए नारेबाजी की. पूर्व एमएलसी रामुलु नाइक के नेतृत्व में कांग्रेस के कई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

Last Updated : Oct 19, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.