मांडया : कर्नाटक के मांड्या जिले में एक महिला अपनी बेटी के शव के साथ चार दिनों से रह रही थी. जब सोमवार को बदबू फैलने का कारण मामला सामने आया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. दिल दहलाने वाली यह घटना मांड्या के हल्लाहली लेक इलाके के न्यू तमिल कॉलोनी में हुई. आशंका जताई जा रही है कि यहां रहने वाली नागम्मा की 30 साल की बेटी रूपा की मौत गुरुवार को हो गई थी. नागम्मा ने इस बारे में किसी को नहीं बताया और चार दिनों तक शव के साथ उसी घर में रहती रही.
जब शव से बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों को लगा कि कहीं कोई चूहा मर गया. बाद में उनका शक नागम्मा की घर पर गया, जहां बदबू से बुरी हालत थी. गौर करने पर पता चला कि मां-बेटी पिछले चार दिनों से किसी को नजर नहीं आई थी. लोगों ने उनके घर में आवाज लगाई मगर कोई जवाब नहीं मिला. मिक्सी रिपेयर करने आए एक व्यक्ति ने जब नागम्मा के घर का दरवाजा तोड़ा तो घर के अंदर का नजारा देख स्थानीय लोग दंग रह गए. नागम्मा अपनी मृत बेटी रूपा की लाश के साथ बैठी थी. यह देखकर लोग भी घबरा गए और वे पूर्वी थाने पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से शव को मोर्चरी में भेज दिया.
मृत 30 वर्षीय रूपा होमगार्ड के तौर पर काम करती थी. कुछ महीने पहले उसे किसी कारण से निलंबित कर दिया गया था. उसने हाल ही में एक पत्र लिखकर ड्यूटी पर वापस आने की इच्छा जाहिर की थी. 10 साल पहले रूपा की शादी हुई थी. कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण 5 साल पहले वह अपने पति और दो बच्चों से अलग हो गई थी. पति से तलाक के बाद वह अपनी मां के साथ रह रही थी. मां-बेटियों को कुछ दिनों से शराब की लत लग गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी वजह से झगड़ा होता था. पिछले चार दिनों से गुमशुदगी के बाद लोगों को गड़बड़ी का शक था. सोमवार को घर का दरवाजा तोड़ने पर हालात सामने आ गया. रूपा की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. शव को मोर्चरी भेज दिया गया है, पोस्टमॉर्टम के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी.
पढ़ें : गर्लफ्रेंड की हत्या कर युवक ने की खुदकुशी, दूसरे से शादी करना चाहती थी युवती