धौलपुर. राजस्थान का एक बदमाश गुरुवार को मध्य प्रदेश के सराय छोला थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. फरार बदमाश को पुलिस मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कोर्ट में पेशी के लिए लेकर गई थी. वापस लौटते समय बदमाश ने अचानक झटके से हथकड़ी की रस्सी को पुलिसकर्मी के हाथ से छुड़ा लिया और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही धौलपुर के साथ मध्य प्रदेश पुलिस बदमाश की तलाश में मुरैना जिले में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु पुलिस को बदमाश का कोई सुराग नहीं मिला.
बता दें कि धौलपुर पुलिस ने पिछले दिनों शातिर वाहन चोर अजीत उर्फ बनिया गुर्जर को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. बदमाश बनिया गुर्जर नीम वसई थाना कोतवाली धौलपुर जिले का रहने वाला है. अजीत उर्फ़ बनिया एक शातिर अपराधी है. जिसके खिलाफ धौलपुर एवं मुरैना में लूट, चोरी नकबजनी, मारपीट आदि संगीन धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित कोर्ट में बदमाश की तारीख होने के चलते धौलपुर से राजस्थान पुलिस की एक टीम बदमाश को लेकर गई थी. राजस्थान पुलिस की टीम में एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल थे. पुलिस की गठित टीम बदमाश को ट्रेन से मुरैना लेकर गई थी. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मी बदमाश को हथकड़ी लगाए ट्रेन से धौलपुर वापस ला रहे थे. हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास बदमाश हथकड़ी समेत चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया.
धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि बदमाश हथकड़ी समेत ट्रेन की खिड़की के नजदीक ही बैठा हुआ था. बदमाश ने अचानक झटके से हथकड़ी को पुलिसकर्मी से छुड़ा लिया और खिड़की से कूद कर फरार हो गया. अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में भी हड़कंप मच गया था. पुलिस कर्मियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रुकवाया. जब तक ट्रेन रुकती उससे पूर्व ही बदमाश चंबल के बीहड़ों में चंपत हो गया था. घटना की सूचना पुलिसकर्मियों ने धौलपुर एवं मुरैना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर दोनों जिलों की पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. रात भर पुलिस ने चंबल के बीहड़ों में खाक छानी. लेकिन फरार बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा है.
पढ़ें Rajasthan Police encounter : सीकर में बंदूक की नोक पर डकैती करके भाग रहे डकैत का हुआ एनकाउंटर