पुणे : कोरोना से त्रस्त महाराष्ट्र के पुणे में ऑटो चालकों ने एक सराहनीय पहल की है. उन्होंने अपने ऑटो में ऑक्सिजन सिलेंडर लगा कर उसे एंबुलेंस में बदल दिया है. इस पहल के पीछे उनका मकसद उन मरीजों को यह सुविधा मुहैया कराना है, जिन्हें बेड मिलने में देर होती है.
पढ़ें- देश में कोरोना का संकट बरकरार, 24 घंटे में 3.62 लाख नए केस
इन ऑटो चालकों के समूह का नेतृत्व कर रहे डॉ. केशव क्षीरसागर ने बताया, बेड मिलने में देर होती है. ऐसे में मरीज की जान भी चली जाती है. हमने ऑटो रिक्शा में ऑक्सिजन का सिलेंडर लगाया है. हमारे पास ऐसे 100 ऑटो रिक्शा हैं.