ETV Bharat / bharat

विदेशी महिला के साथ ट्रेन में छेड़छाड़, रेल मंत्री को ट्वीट कर कोच अटेंडेंट पर लगाया आरोप, बाद में कहा गलतफहमी

इटली की महिला पर्यटक के साथ चलती ट्रेन में कोच अटेंडेंट ने छेड़छाड़ की घटना का मामला सामने आया है. पर्यटक के भारतीय मित्र ने रेल मंत्री को ट्वीट के जरिये कोच अटेंडेंट के खिलाफ शिकायत दी है. हालांकि बाद में उसने उस घटना को गलतफहमी बताया.

इटली की महिला पर्यटक से ट्रेन में छेड़छाड़
इटली की महिला पर्यटक से ट्रेन में छेड़छाड़
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:33 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 9:04 AM IST

जोधपुर. रानीखेत एक्सप्रेस से जैसलमेर जा रही इटली की महिला के साथ कोच अटेंडेंट ने छेड़छाड़ किए जाने की घटना उजागर हुई है. रेल मंत्री को ट्वीट के जरिये शिकायत मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी ने कोच अटेंडेट को फलोदी में उतारकर हिरासत में लिया. फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया. लेकिन विदेशी महिला पर्यटक ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी. अलबत्ता रीट्वीट कर इस घटना को गलतफहमी करार दिया. इस घटना पर कोर्ट ने अटेंडेंट को छह माह के लिए पाबंद लगाकर छोड़ दिया. महिला ने देर रात जैसलमेर पहुंची तो उसने ट्वीट कर लिखा कि 'फॉर्च्यूनेटली अराइवड सेफ एट जैसलमेर' (Fortunately arrived safe at Jaisalmer)।

जोधपुर जीआरपी थाना प्रभारी महेश श्रीमाली के अनुसार 5 अप्रैल की रात को रानीखेत एक्सप्रेस में इटली की महिला यात्री जैसलमेर जा रही थी. वह कोच ए-1 के अंदर अपने केबिन में अकेली बैठी थी. इसी दौरान कोच अटेंडेंट श्रीबंगाली गुप्ता (53 वर्षीय नैनीताल के दौली रेंज का निवासी) ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. इससे घबराकर विदेशी महिला बचने के लिए टॉयलेट में जाकर छुप गई. टॉयलेट से ही उसने अपने दोस्त (भारतीय मित्र) को फोन पर इसकी सूचना दी. उसने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को विदेशी पर्यटक की पीड़ा ट्वीट कर बताई. ट्रेन के फलोदी पहुंचने पर अटेंडेंट को आरपीएफ और जीआरपी ने कोच के गेट के पास बने लीलन स्टोर के पास से धर दबोचा और ट्रेन से उतार लिया. जिसके बाद उसे (आरोपी अटेंडेंट) को कोर्ट में पेश किया गया. महिला द्वारा लिखित शिकायत नहीं दिए जाने पर इसे (अटेंडेंट) को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने छह माह की पाबंदी लगाकर उसे छोड़ दिया.

सुरक्षित पहुंचने का किया ट्वीट
देर रात जैसलेमर पहुंचने पर फिर ट्वीट कर बताया की वह सौभाग्यशाली है जो सुरक्षित जैसलमेर पहुंच गई है. उसे यहां पहुंचने में आरपीएफ जीआरपी के जवानों ने मदद की. साथ ही जो घटना हुई उसे मिसअंडरस्टैंडिंग बताया.

जोधपुर. रानीखेत एक्सप्रेस से जैसलमेर जा रही इटली की महिला के साथ कोच अटेंडेंट ने छेड़छाड़ किए जाने की घटना उजागर हुई है. रेल मंत्री को ट्वीट के जरिये शिकायत मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी ने कोच अटेंडेट को फलोदी में उतारकर हिरासत में लिया. फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया. लेकिन विदेशी महिला पर्यटक ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी. अलबत्ता रीट्वीट कर इस घटना को गलतफहमी करार दिया. इस घटना पर कोर्ट ने अटेंडेंट को छह माह के लिए पाबंद लगाकर छोड़ दिया. महिला ने देर रात जैसलमेर पहुंची तो उसने ट्वीट कर लिखा कि 'फॉर्च्यूनेटली अराइवड सेफ एट जैसलमेर' (Fortunately arrived safe at Jaisalmer)।

जोधपुर जीआरपी थाना प्रभारी महेश श्रीमाली के अनुसार 5 अप्रैल की रात को रानीखेत एक्सप्रेस में इटली की महिला यात्री जैसलमेर जा रही थी. वह कोच ए-1 के अंदर अपने केबिन में अकेली बैठी थी. इसी दौरान कोच अटेंडेंट श्रीबंगाली गुप्ता (53 वर्षीय नैनीताल के दौली रेंज का निवासी) ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. इससे घबराकर विदेशी महिला बचने के लिए टॉयलेट में जाकर छुप गई. टॉयलेट से ही उसने अपने दोस्त (भारतीय मित्र) को फोन पर इसकी सूचना दी. उसने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को विदेशी पर्यटक की पीड़ा ट्वीट कर बताई. ट्रेन के फलोदी पहुंचने पर अटेंडेंट को आरपीएफ और जीआरपी ने कोच के गेट के पास बने लीलन स्टोर के पास से धर दबोचा और ट्रेन से उतार लिया. जिसके बाद उसे (आरोपी अटेंडेंट) को कोर्ट में पेश किया गया. महिला द्वारा लिखित शिकायत नहीं दिए जाने पर इसे (अटेंडेंट) को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने छह माह की पाबंदी लगाकर उसे छोड़ दिया.

सुरक्षित पहुंचने का किया ट्वीट
देर रात जैसलेमर पहुंचने पर फिर ट्वीट कर बताया की वह सौभाग्यशाली है जो सुरक्षित जैसलमेर पहुंच गई है. उसे यहां पहुंचने में आरपीएफ जीआरपी के जवानों ने मदद की. साथ ही जो घटना हुई उसे मिसअंडरस्टैंडिंग बताया.

Last Updated : Apr 7, 2023, 9:04 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.