लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी के 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं होने के बयान पर निशाना साधते हुए, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि सच तो यह है कि लोगों को बीजेपी की जरूरत नहीं है.
तिवारी ने गुरुवार को कहा था कि प्रति व्यक्ति आय को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई और 95 फीसदी लोगों को इसकी जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश के बीजेपी मंत्री ने कहा था कि महंगा पेट्रोल आम जनता को परेशान नहीं करता, क्योंकि 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है.
मंत्री के इस बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि अब मंत्री को भी इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि लोग उन्हें 'पैदल' (सत्ता से बाहर) कर देंगे. सच तो यह है कि 95 फीसदी लोगों को बीजेपी की जरूरत नहीं है. सपा अध्यक्ष ने यह भी पूछा, 'क्या थार को डीजल की जरूरत है?.'
हाल ही में लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा, जहां चार किसानों को कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित एक जीप (महिंद्रा थार) से कुचल दिया गया था.
पढ़ें - योगी के मंत्री बोले- 95% लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं, कहां है महंगाई?
गौरतलब है कि जालौन में पत्रकारों से बात करते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा था, 'आज चार पहिया वाहनों पर चलने वाले लोगों को ही पेट्रोल की जरूरत है. समाज में 95 फीसदी ऐसे लोग हैं जिन्हें पेट्रोल की जरूरत नहीं है.'
अगर आप प्रति व्यक्ति आय से तुलना करें, तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है. आज विपक्षी दलों को इससे कोई समस्या नहीं है. आप 2014 से पहले के आंकड़े देखें. मोदी और आदित्यनाथ की सरकारों के गठन के बाद प्रति व्यक्ति आय क्या है ? आज, प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है.'
(पीटीआई-भाषा)