नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश भर में पिछले दो महीनों में भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक कंसोर्टियम (INSACOG) की ओर से विश्लेषण किए गए नमूनों में 90 से अधिक नए वेरिएंट पाए गए हैं (90 new Covid variant in India).
लोकसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा, 'पिछले 60 दिनों के दौरान, देश भर में INSACOG द्वारा विश्लेषण किए गए नमूनों में 90 से अधिक नए वेरिएंट पाए गए हैं. ओमिक्रॉन और इसकी सबवेरिएंट भारत में प्रमुख रूप से बने हुए हैं. इनमें से XBB, BQ देश में सबसे प्रचलित हैं.'
उन्होंने कहा कि विभिन्न संक्रामकता और उनके संभावित स्वास्थ्य प्रभावों के साथ COVID-19 वायरस के वेरिएंट के उद्भव को देखते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विश्व स्तर पर और देश में विभिन्न विशेषज्ञ समितियों के साथ COVID-19 के उपायों का पालन कर रहा है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भारतीय SARS-CoV2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क प्रयोगशालाएं वायरस के उत्परिवर्ती रूपों का पता लगाने के लिए नमूनों की संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण करती हैं. दुनिया भर के कुछ देशों में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाहर के देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 29 दिसंबर, 2022 को दिशा निर्देश अपडेट किए गए थे.
इसके तहत चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने/जाने वाले यात्रियों के लिए पूर्व-प्रस्थान परीक्षण और नकारात्मक COVID-19 RT-PCR परीक्षण रिपोर्ट और एयर सुविधा पोर्टल पर स्व-स्वास्थ्य घोषणा पत्र अपलोड करने की अतिरिक्त आवश्यकता को अनिवार्य कर दिया गया था. इसके अलावा आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कुल यात्रियों का 2 प्रतिशत रेंडम टेस्ट किया जा रहा है. यही स्थिति बंदरगाहों की भी थी.
इन देशों के यात्रियों को 'एयर सुविधा' मंच पर नहीं डालनी होगी 'कोविड जांच रिपोर्ट' : हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार ने देशों में पिछले चार हफ्तों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के लगातर कम होने के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले आगंतुकों को 13 फरवरी से 'एयर सुविधा' मंच पर प्रस्थान-पूर्व 'कोविड जांच रिपोर्ट' डालने और अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने की जरूरत नहीं होगी.
नागर विमानन मंत्रालय में अपने समकक्ष राजीव बंसल को गुरुवार को भेजे एक पत्र में भूषण ने कहा कि उनका मंत्रालय कोरोनो वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के मद्देनजर अपनी गाइडलाइन्स फॉर इंटरनेशनल अराइवल्स में बदलाव कर रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोविड-19 की स्थिति से जुड़ी अद्यतन जानकारी के अनुसार, पिछले 28 दिन में (उससे पहले के 28 दिन की तुलना में) वैश्विक स्तर पर नए मामलों की संख्या में 89 प्रतिशत गिरावट आई है.
पढ़ें- No Increase In Covid19 Hospitalisation : INSACOG ने कहा कि देश में कोविड-19 की गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने में कोई वृद्धि नहीं हुई