नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को केंद्र में बीजेपी की सरकार की जमकर आलोचना की. केंद्र में भाजपा नीत सरकार के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा गया. पार्टी की ओर से ट्वीट कर कहा,'पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल देश के लिए विफलता और दुख से भरे थे. इसने आरोप लगाया है कि सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया जिससे लोगों को बेरोजगारी के साथ- साथ जीएसटी के विमुद्रीकरण का खामियाजा भुगतना पड़ा.
-
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है। हम उसी '9 साल 9 सवाल' के लिए एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं: कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश, दिल्ली pic.twitter.com/HXbciS0jxR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है। हम उसी '9 साल 9 सवाल' के लिए एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं: कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश, दिल्ली pic.twitter.com/HXbciS0jxR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2023मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है। हम उसी '9 साल 9 सवाल' के लिए एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं: कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश, दिल्ली pic.twitter.com/HXbciS0jxR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2023
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा,'आज मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इन 9 सालों में लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही के फैसलों का दंश झेलना पड़ा. जुमलों के दम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. बस तारीख पर तारीख देते रहे. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा, 2022 तक सभी को घर देने और काला धन लाकर 15 लाख देने का वादा सब हवा हवाई साबित हुई. साथ ही हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा भी पूरा नही किया गया.'
-
9 years
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
9 questions
0 answers
The PM is rather predictable.#NaakamiKe9Saal pic.twitter.com/db8JkJibXf
">9 years
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 26, 2023
9 questions
0 answers
The PM is rather predictable.#NaakamiKe9Saal pic.twitter.com/db8JkJibXf9 years
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 26, 2023
9 questions
0 answers
The PM is rather predictable.#NaakamiKe9Saal pic.twitter.com/db8JkJibXf
पीएम पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा, 'पीएम मोदी ने अपने वादों को भी पूरा नहीं किया. इसके विपरीत उन्होंने अपनी अज्ञानता के कारण देश को संकट में डाल दिया. नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया, लोग बैंक की लाइनों में तबाह हो गए. जीएसटी लगाने के चलते व्यापारी तबाह हैं. रोजगार के नाम पर शुरू की गई अग्निवीर योजना ने युवाओं के सपनों को तोड़ दिया.'
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ संघीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. कहा गया,'आवाज उठाने वाले को दबाओ, कुचलो, जेल में डालो, बुलडोजर चलाओ. ईडी, सीबीआई का डर दिखाओ. अगर सरकार नहीं है तो पैसे के बल पर सत्ता खरीदो और लोकतंत्र की हत्या करो.'
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'ये 9 साल की विफलता' है. अब लोग बीजेपी से थक चुके हैं. कर्नाटक चुनाव इसका सबूत है, जहां जनता ने सीधे तौर पर पीएम मोदी और उनकी भ्रष्ट सरकार को खारिज कर दिया. असंतोष की यह लहर दक्षिण से शुरू हुई है, जो पूरे देश को अपनी चपेट में लेगी.' जनता इंतजार कर रही है और करारा जवाब देगी.' कांग्रेस ने चीन को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला.
(एएनआई)